×

कोरोना अपडेट 18-3-2021: आज 32 पॉजिटिव मिले

4 कोरोना वारियर्स, 8 क्लोज कांटेक्ट, 20 नए केस

 

कुल संक्रमितों की संख्या 12468

उदयपुर 18 मार्च 2021। उदयपुर में एक बार फिर कोरोना का का नया दौर शुर हुआ है। आज जिले में कुल 32 पॉजिटिव पाए गए। मार्च माह में अब तक 475  मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 3.09% है जबकि कल 3.32% और परसो 3.76% था।   

फ़रवरी माह की 28 तारीख तक 11993 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार 18 मार्च को 1036 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 1004 नेगेटिव और 32 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 32 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 22 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 5 क्लोज कांटेक्ट तथा 14 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 10 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 1 कोरोना वारियर्स, 3 क्लोज कांटेक्ट तथा 6 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 4 कोरोना वारियर्स, 8 क्लोज कांटेक्ट, 20 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव
 

 

तुलसी नगर बेड़वास, एमडी अकेडमी के पास अंबामाता स्कीम, गवरी चौक नीमच खेड़ा, पुलिस थाना प्रतापनगर, गायत्री नगर बड़गांव, विवेकानंद चौराहा खेरवाड़ा, ब्रह्मपुरी तितरड़ी, मान सरोवर कॉलोनी बेदला, मॉर्डन काम्प्लेक्स भुवाणा, जैन मोहल्ला मावली, सुरो का फला बलीचा, नानेश अपार्टमेंट समता नगर बेदला, महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल, शारदा नगर बोहरा गणेश जी, चेतक सर्किल उदयपुर, हुमडो की सेहरी श्रीनाथ मार्ग, गोविंदपुरा सुभाष नगर के पास, भींडर की हवेली चांदपोल, पीपली चौक रामपुरा, A ब्लॉक सीए सर्कल के पास सेक्टर 14, गली न. 2 न्यू पोलो ग्राउंड सहेली नगर, टीचर्स कॉलोनी अंबामाता, ज्योति कॉलोनी सुंदरवास, L ब्लॉक शास्त्री नगर सेक्टर 14, एमपी स्क्वायर शोभागपुरा, धोली बावडी हकीमी प्रिंटर्स के पास उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  


इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 12468 हो गई है। जबकि 11979 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में  274 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 364 है। जबकि कोरोना से आज एक मौत के साथ मरने वालो का आंकड़ा 125 हो गया है।