{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कोरोना Update 18-8-2020: आज दोपहर तक 29 तथा शाम को 14 पॉजिटिव और मिले

अब तक दिन में 43, कुल पॉजिटिव की संख्या 2070 
 
1593 ठीक हो चुके है, 1505 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 448  
 

उदयपुर 18 अगस्त 2020। उदयपुर में कोरोना का कहर जारी है। देखते ही देखते कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा दो हज़ार के पार हो गया। आज दोपहर तक 29 पॉजिटिव मिले थे। वहीँ शाम तक 14 और मिल गए। अब तक आज कुल 43 पॉजिटिव मिल चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि मंगलवार को अब तक जिले के 1746 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 1693 व्यक्ति नेगेटिव है और 43 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज मंगलवार को अब तक जिले में मिली रिपोर्ट में 43 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 24 क्लोज़ कांटेक्ट, 13 नए केस तथा 6 कोरोना वारियर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

24 क्लोज कांटेक्ट में से 2 वार्ड न. 7 सनवाड़ मावली से, 1 जतिन जी का कुआँ ख़म की मादड़ी से, 2 आवरी माता मंदिर सेंट्रल एरिया से, 4 न्यू महावीर नगर हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 4 फतेहनगर मावली से, 1 नानी गली जगदीश चौक से, 2 आज़ाद नगर गिर्वा से, 2 पानेरियों की मादड़ी हिरणमगरी से, 1 चित्तोड़ा चौक उत्तरी आयड़ से, 2 चित्रकूट नगर उदयपुर से, 2 मीरा नगर शोभागपुरा से, 1 कुंथवास भींडर से पॉजिटिव पाए गए है। 

13 नए केस भी सामने आये है जिनमे से 1 आवरी माता सेंट्रल एरिया से, 1 घाटी दरवाज़ा सलूम्बर से, 1 बलीचा उदयपुर से, 1 बेदला उदयपुर से, 1 मुल्ला ताली उदयपुर से, 1 हाथीपोल उदयपुर से, 1 आम्बाफला तितरड़ी से, 1 पालीवाल डेयरी बोहरा गणेश जी से, 1 खेरादीवाडा घंटाघर से, 1 पाम अपार्टमेंट नवरतन काम्प्लेक्स से, 1 शिव कॉलोनी गायरियावास से, 1 ए ब्लॉक सेक्टर 9 हिरणमगरी से, 1 ई ब्लॉक सेक्टर 14 गोवर्धन विलास से पॉजिटिव पाए गए है। 

वहीँ 6 कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 1 डॉक्टर अम्बामाता से तथा 1 PIMS उमरड़ा से, 1 डॉक्टर और 1 नर्सिंग स्टाफ गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल से, 1 नर्सिंग स्टाफ पीएचसी खांडी ओबरी से, 1 वार्ड बॉय जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल उदयपुर सिटी से पॉजिटिव पाया गया है।  

इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 2070 हो गई है। इनमे से 1593 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1505 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 448 है।