×

कोरोना अपडेट 19-09-2020, आज 45 पॉजिटिव मिले 

कुल पॉजिटिव की संख्या 3347, (343 रिपीट टेस्ट को हटाया गया)  

 
45 पॉजिटिव में से 13 कोरोना वारियर्स, 12 क्लोज कांटेक्ट, 19 नए केस तथा 1 प्रवासी है 
 

उदयपुर 19 सितंबर 2020। जिले में कोरोना सितंबर माह में भी कहर बरपा रहा है। आज दिन में कुल 45 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज शनिवार को 1121 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से1076 नेगेटिव है और 45 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।   

आज की रिपोर्ट में पाए गए 45 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 28 संक्रमित पाए गए जिनमे से 10 कोरोना वारियर्स, 6 क्लोज कांटेक्ट, 11 नए केस तथा 1 प्रवासी पॉजिटिव मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 17 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स,  6 क्लोज कांटेक्ट और 8 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले है। 

स्थानीय व प्रदेश स्तरीय रिपोर्ट में आ रहे अलग-अलग आंकड़ो को लेकर आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी के देख रेख में जब आंकड़े जुटाए गए जिनमे से 343 लोग ऐसे थे जिन्होनें रीपीट टेस्ट और अपना 14 दिन का होम क्वारंटाइन पूरा करने के बाद रि सैम्पलिंग दी थी। इसी वजह से प्रदेश व स्थानीय आंकड़े अलग हो रहे थे। ऐसे में अब कुल संक्रमितों की संख्या उदयपुर में (3645-343= 3302) हो गई। आज के 45 संक्रमितों को मिलाकर आंकड़ा 3347 है। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 3347 है। वही क़रीब 70 लोगो की मौत हो चुकी है।  जबकि 2910 लोग ठीक हो चुके है वर्त्तमा में 176 मरीज़ होम आइसोलेशन में है जबकि एक्टिव केस 396 है।