कोरोना अपडेट 19-1-2021: लगातार पांचवे दिन सिंगल डिजिट में आंकड़ा आज भी सिर्फ 6 पॉजिटिव
4 कोरोना वारियर्स, 2 नए केस
उदयपुर 19 जनवरी 2021। उदयपुर वासियो के लिए लगातर आज पांचवे दिन राहत की खबर है। छह माह में लगातार आज पांचवे दिन सिंगल डिजिट आंकड़े में संक्रमित पाए गए है। 15, 16, 17, 18 को क्रमशः 9, 7, 6, 7 मरीज़ मिले वहीँ जिले में आज कोरोना के मात्र 6 पॉजिटिव ही पाए गए है। वहीँ नए साल में अब तक 369 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत आज 0.63% है जबकि कल 0.7% और परसो सबसे कम मात्र 0.85% रहा था।
दिसंबर माह की 31 तारीख तक साल ख़त्म होते होते 11328 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की मंगलवार को 954 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 948 नेगेटिव और 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 6 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 4 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स तथा 1 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 2 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर तथा 1 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 4 क्लोज कांटेक्ट तथा 2 नए केस संक्रमित पाए गए है।
इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव
माधव कॉलोनी यूनिवर्सिटी रोड, भीमेश्वर महादेव मंदिर के सामने रोशन जी की बाड़ी हिरणमगरी सेक्टर 12, रॉयल ट्यूलिप भुवाणा, ओल्ड पीजी हॉस्टल आरएनटी कैंपस, पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भीलो का बेदला, छोटा देवड़ा के सामने बोहरा गणेश जी रोड उदयपुर से संक्रमित पाए गए।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11697 हो गई है। जबकि 11190 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 201 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 393 है। वहीँ आज एक और कोरोना की वजह से हुई मौत से कुल आंकड़ा 114 हो चुका है।