×

कोरोना अपडेट 19-10-2020: आज भी 60 पॉजिटिव मिले

6 कोरोना वारियर्स, 29 क्लोज़ कांटेक्ट, 25 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 

कुल पॉजिटिव की संख्या 6190 

उदयपुर 19 अक्टूबर 2020। उदयपुर मे आज भी लगातार दुसरे दिन 60 कोरोना पॉजिटिव मिले।  कल भी 60 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। आज की रिपोर्ट में 60 पॉजिटिव पाए गए है। अक्टूबर माह में अब तक 11754 पॉजिटिव मिल गए है।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज सोमवार को 636 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 576 नेगेटिव है और 60 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 60 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 38 संक्रमित पाए गए जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 20 क्लोज कांटेक्ट तथा 15 नए केस पॉजिटिव मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 22 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 9 क्लोज कांटेक्ट और 10 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज की रिपोर्ट में कुल 6 कोरोना वारियर्स, 29 क्लोज़ कांटेक्ट, 25 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए।  

इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव 

बी विंग सन टावर अपार्टमेंट केशव नगर, चारभुजा चौक, चारभुजा मंदिर के पास देवाली, अनुश्री वाटिका के सामने, सामुदायिक भवन के पीछे, आशीर्वाद नगर शोभागपुरा, अरावली काम्प्लेक्स कालका माता रोड, देवी नगर ह्यु नवरतन भवन भुवाणा, गणेश घाटी, आरके बुक स्टोर के पास खेमपुरा, श्री नगर रामपुरा तिराहा,  गोकुलपुरा बेकनी पुलिया यूनिवर्सिटी रोड, नाग मार्ग नगरवाड़ी चांदपोल बाहर, सेंट्रल एरिया गरियावास, रेलवे स्टेशन रोड, जिंक स्मेल्टर देबारी, फतेहपुरा, सलूम्बर, जोधा ईडाणा माता के पास सलूम्बर, खेरवाड़ा, फतेहनगर मावली, हीतावाला काम्प्लेक्स लोहा बाजारम झलवाड़ी (गिर्वा), मंगलम काम्प्लेक्स शोभागपुरा, विनायक विहार 100 फिट रोड, रूप सागर चौराहा, अम्बावाड़ी गली न. 6, रामपुरा, लेक गार्डन गोवर्धन सागर, कृष्णा विला खेड़ा रोड सवीना, लक्ष्मी मार्ग अमल का कांटा, गाँधी नगर मुल्ला तलाई, इनसाइड अमल का कांटा सूरजपोल, वृंदा विहार सेक्टर 3, कहार भोईवाड़ा बड़ी होली, मंडोली सराड़ा, महावीर काम्प्लेक्स राम सिंह जी की बाड़ी, पाठों की मगरी, महालक्ष्मी अपार्टमेंट के सामने, सूर्या एस्टेट सेक्टर 11, सदर बाजार कुराबड़, इंद्रा नगर रेलवे स्टेशन के सामने, विवेक नगर सेक्टर 3, संकल्प लक्ष्मी नगर सेक्टर 8, पुलिस लाइन खेरवाड़ा, बावलवाड़ा रेल गांव, मेहता फला गली ऋषभदेव, बापू बाजार, जेपी गली ऋषभदेव से संक्रमित पाए गए है।  


इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6190 हो गई है। जबकि 5844 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 149 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 284 है।