×

कोरोना Update 19-8-2020: आज शाम तक 51 पॉजिटिव मिले

अब तक दिन में 43, कुल पॉजिटिव की संख्या 2121 
 
1593 ठीक हो चुके है, 1505 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 499   

उदयपुर 19 अगस्त 2020। उदयपुर में कोरोना का कहर जारी है। देखते ही देखते कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा दो हज़ार के पार हो गया। आज शाम तक 51  पॉजिटिव मिल चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार को अब तक जिले के 770 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 719 व्यक्ति नेगेटिव है और 51 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज बुधवार को अब तक जिले में मिली रिपोर्ट में 51 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 24 क्लोज़ कांटेक्ट, 23 नए केस तथा 4 कोरोना वारियर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

24 क्लोज कांटेक्ट में से 2 बनेड़ा हाउस फतेहपुरा से, 2 तिलक सोसाइटी हिरणमगरी सेक्टर 3 से, 4 आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक मधुबन से (1 राडा जी सर्किल अम्बामाता से, 1 सागर दर्शन अपार्टमेंट देबारी से, 1 श्याम वाटिका साउथ सुंदरवास से, 1 पानेरियों की मादड़ी से), 4 सेरिया सलूम्बर से, 3 चारभुजा मंदिर के पास एकलिंगपुरा से, 4 कानपूर लकड़वास से, लाल मगरी सेक्टर 9 से, 1 ऋषभदेव से, 1 वार्ड न. 12 फतेहनगर मावली से, 2 स्वामी नगर गायरियावास से पॉजिटिव पाए गए है। 

23 नए केस भी सामने आये है जिनमे से 2 श्रीजी विहार हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 1 मैन रोड आयड़ से, 1 PTS खेरवाड़ा से, 2 सब्ज़ी मंडी कानोड़ से, 1 भट्टियानी चौराहा पीछोली से, 1 चिराग काम्प्लेक्स पानेरियों की मादड़ी से, 2 बड़गांव उदयपुर से, 1 सुभाष नगर से, 1 कलड़वास से, 1 अग्रवाल नमकीन के सामने हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 1 पीएफ ऑफिस के पास चित्रकूट नगर से, 1 गणेश घाटी जगदीश चौक से, 1 नाड़ा खाडा सूरजपोल से, 1 ओम बन्ना मंदिर बलीचा से, 1 रेती स्टैंड सेंट्रल एरिया से, 1 घासा मावली से, 1 पगलिया जी रोड ऋषभदेव से, 1 वार्ड न. 5 प्रताप कॉलोनी उदयपुर से, 2 आचार्य मार्ग चांदपोल बाहर से पॉजिटिव पाए गए है। 

वहीँ 4 कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 3 नगर निगम उदयपुर (निवासी शोभागपुरा एवं सिंधी बाजार) तथा 1 वार्ड बॉय जीएमसीएच उदयपुर निवासी सत्यदेव कॉलोनी सवीना से पॉजिटिव पाया गया है।  

इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 2121 हो गई है। इनमे से 1593 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1505 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 499 है।