×

कोरोना अपडेट 2-10-2020: आज 108 पॉजिटिव मिले

जाने किन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव 

 
कुल पॉजिटिव की संख्या 4679 

उदयपुर 2 अक्टूबर 2020। जिले में सितंबर माह से कोरोना का कहर अक्टूबर माह में भी जारी है। कोरोना महामारी से अकेले सितंबर माह में ही लगभग साढ़े तीन हज़ार केस पाए गए थे।  अगस्त माह के अंत तक यह आंकड़ा 1304 था जो सितंबर माह के ख़त्म होते होते 4486 तक जा पहुंचा। जबकि अक्टूबर माह में दो दिनों में 193 पॉजिटिव मिल गए है।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज शुक्रवार को 1458 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1350 नेगेटिव है और 108 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।  

आज की रिपोर्ट में पाए गए 108 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 71 संक्रमित पाए गए जिनमे से 13 कोरोना वारियर्स, 24 क्लोज कांटेक्ट, तथा 34 नए केस पॉजिटिव मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 37 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स , 17 क्लोज कांटेक्ट और 19 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज की रिपोर्ट में कुल 14 कोरोना वारियर्स, 41 क्लोज़ कांटेक्ट और 53 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए।  

जाने किन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव 

आनंद विहार कॉलोनी टेकरी ,पुलिस लाइन टेकरी, श्रीनाथ अपार्टमेंट भूपालपुरा, नज़र बाग़, राव जी का हाटा, भूपालपुरा, रोशन नगर सेक्टर 12, सलूम्बर BCMO ऑफिस, विश्वकर्मा कॉलोनी सवीना, समता नगर, हिरणमगरी सेक्टर 3, मयंक कॉलोनी भूपालपुरा, अहमद नगर मुल्ला तलाई,उदियापोल, सेंट्रल जेल उदयपुर, कलावाड़ी तितरड़ी, स्वामी नगर भुवाणा, मंगलम काम्प्लेक्स, शोभागपुरा, कराकलां (गिर्वा), साकरोदा (गिर्वा), महावीर नगर ऋषभदेव, जावर माइंस सराड़ा, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मीरा नगर, खेरवाड़ा, न्यू फ़्लोरा अपार्टमेंट भुवाणा, सेरिया सलूम्बर, नया चुंगी नाका झाड़ोल रोड, श्रीनाथ काम्प्लेक्स झरनो की सराय, प्रताप कॉलोनी बड़गांव, अम्बामाता घाटी तितरड़ी, बरकत मोहल्ला देबारी जिंक स्मेल्टर देबारी, चुंगी नाका सलूम्बर, पुलक विहार चित्रकूट नगर, सीसारमा (गिर्वा), कालका माता रोड पहाड़ा, सर्वऋतु विलास उदियापोल, चांदपोल, खेमपुरा, सुंदरवास, विद्या विहार कॉलोनी सुंदरवास, E-ब्लॉक गोवर्धन विलास, स्टाफ क्वार्टर जीएमसीएच, डोरे नगर सेवाश्रम, पन्नाधाय मार्ग हाथीपोल, इंदिरा नगर सेक्टर14, श्रीजी विहार सवीना खेड़ा, तोरण बावड़ी उदियापोल, ज्योति नगर शोभागपुरा, जवाहर नगर सेक्टर 11, रेल्वे क्रासिंग सवीना, सोनी जी की बाड़ी आयड़, विवेक नगर हिरणमगरी सेक्टर 3, कान नगर हिरणमगरी सेक्टर 8, रोशन जी की बाड़ी सेक्टर 14,  वर्धमान काम्प्लेक्स पानेरियों की मादड़ी,गढ़ मगरी शोभागपुरा, कलाजी गोराजी गुलाब बाग़ वारियों की घाटी जगदीश चौक, वीआईपी कॉलोनी सेक्टर 9, पीपली चौराहा गायरियावास, गायत्री नगर हिरणमगरी सेक्टर 5

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 4679 हो गई है। जबकि 4010 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 231 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 619 है।