×

कोरोना अपडेट 2-11-2020: आज 24 पॉजिटिव मिले

1 कोरोना वौरियर्स, 9 क्लोज़ कांटेक्ट, 14 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कुल पॉजिटिव की संख्या 6903  

उदयपुर 2 नवंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का प्रहार आज कुछ कम पड़ता दिखाई दे रहा है । हालाँकि आज टेस्ट रिपोर्ट भी काम ही प्राप्त हुई है। आज की रिपोर्ट में 24 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह के दो दिन में 78 मरीज़ मिले है। जबकि अक्टूबर माह 2389 पॉजिटिव मिल चुके थे।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की सोमवार को 300 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 276 नेगेटिव और 24  कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 24 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 19 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 6 क्लोज कांटेक्ट तथा 13 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 5 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स,  3 क्लोज कांटेक्ट तथा 1 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 1 कोरोना वौरियर्स, 9 क्लोज कांटेक्ट तथा 14 नए केस संक्रमित पाए गए है ।

इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली गेट, गणेश नगर पहाड़ा, अम्बेडकर नगर सेक्टर 14, प्रभात नगर सेक्टर 5, वल्लभनगर भींडर, राजकीय आवास चित्रकूट नगर, टिम्बर भोईवाड़ा, आदर्श चौक सुथारवाड़ा, परसाद सराड़ा, कुमकुम अपार्टमेंट न्यू नवरतन काम्प्लेक्स, एमपी कॉलोनी सेक्टर 13, मंगलम काम्प्लेक्स खनिज नगर, टेक्नोक्रेट सोसायटी, यूआईटी चौराहा मोती मगरी, आदिनाथ नगर बेदला रोड, केसी फार्म बड़ी, राम सिंह जी की बाड़ी सेक्टर 11, श्रीनाथ नगर सेक्टर 9, सीए सर्कल के पास सेक्टर 14, पटेल डेयरी के पास चुंगी नाका सेक्टर 14, लव कुश होटल कालाजी गोराजी, अम्बावगढ़, सवीना पुलिस थाना उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6903 हो गई है। जबकि 6513 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 239 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 318 है।