×

कोरोना अपडेट 2-3-2021: आज 14 पॉजिटिव मिले

4 क्लोज कांटेक्ट, 10 नए केस

 

कुल संक्रमितों की संख्या 12015 

उदयपुर 2 मार्च 2021 उदयपुर में कल सिंगल डिजिट में मरीज़ पाए जाने के बाद जिले में आज कोरोना के 14 पॉजिटिव पाए गए है। मार्च माह में अब तक 22 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 1.96% है जबकि कल 2.08 और परसो 2.31% था।   

फ़रवरी माह की 28 तारीख तक 11993 संक्रमित मिल चुके थे।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की मंगलवार 2 मार्च को 713 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 699 नेगेटिव और 14 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 14 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 8 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 क्लोज कांटेक्ट तथा 6 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 6 पॉजिटिव मिले है जिनमे में 2 क्लोज कांटेक्ट तथा 2 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 4 क्लोज कांटेक्ट, 10 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

बहार बंगला प्रियदर्शिनी नगर बेदला रोड, पानेरी उपवन के सामने बेदला रोड, निचली पहाड़ी सराड़ा, वाटर टैंक के पास ईसवाल, पुलिया के पास बलीचा, ऋषभदेव, कम्युनिटी हॉल के पास रेलवे कॉलोनी उदयपुर, चिराग काम्प्लेक्स गणपति विहार पानेरियों की मादड़ी उदयपुर, कच्ची बस्ती ओटीसी डी ब्लॉक गाँधी नगर मुल्ला तलाई, पन्ना विहार कॉलोनी भूपालपुरा, हनुमान मंदिर के पास रेज़ीडेन्सी रोड सरदारपुरा, विनायक रेज़ीडेंसी केशव नगर अशोक नगर उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 12015 हो गई है। जबकि 11776 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 77 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 115 है। जबकि कोरोना से मौत का आंकड़ा 124 है।

UdaipurTimes की ख़बरों से जुड़ने के लिए हमारे GOOGLE NEWS | WHATSAPP |  SIGNAL | TELEGRAM चैनल्स को सब्सक्राइब करें और FacebookTwitter और Instagram पर भी फॉलो करें