×

कोरोना अपडेट 20-11-2020: आज 145 पॉजिटिव मिले

11 कोरोना वारियर्स, 50 क्लोज़ कांटेक्ट, 81 नए केस, 3 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कुल पॉजिटिव की संख्या 8062  

उदयपुर 20  नवंबर 2020। उदयपुर मे आज फिर से एक बार कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। आज की रिपोर्ट में 145 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह में 1237 संक्रमित मिल चुके है। जबकि अक्टूबर माह तक 6825 मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शुक्रवार को 1196 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1051 नेगेटिव और 145 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 145 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 100 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 7 कोरोना वारियर्स, 34 क्लोज कांटेक्ट, 2 प्रवासी तथा 57 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 45 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 4 कोरोना वारियर्स, 16 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी तथा 24 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 11 कोरोना वारियर्स, 50 क्लोज कांटेक्ट, 3 प्रवासी तथा 81 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 11, बापू बाजार ऋषभदेव, सूरजपोल ऋषभदेव, पडूणा चौक ऋषभदेव, सलूम्बर प्रॉपर, ओल्ड हॉस्टल GMCH, श्याम नगर, बेड़वास, गढ़ मगरी शोभागपुरा, जनता मार्ग अस्थल मंदिर के पास सूरजपोल, आर्ची पीस पार्क न्यू विद्या नगर सेक्टर 4, महुधारा खेरवाड़ा, ओयो ताज अरावली रिसोर्ट उदयपुर, महावीर नगर ऋषभदेव, स्टाफ कॉलोनी RSWM ऋषभदेव, ऋषभदेव प्रॉपर, रानी रोड खेरवाड़ा, स्वास्तिक कॉलोनी खेरवाड़ा, एसडीओ ऑफिस के पास खेरवाड़ा, छाणी खेरवाड़ा, खेरवाड़ा प्रॉपर, शक्ति नगर खेरवाड़ा, बस स्टैंड के पीछे खेरवाड़ा, सियालपुरा लखावली, वल्लभ एम्पायर नवरत्न काम्प्लेक्स भुवाणा, होली चौक ऋषभदेव, नीम चौक कुराबड़, महादेव विहार रूप नगर भुवाणा, गडोली वल्लभनगर, जिंक कॉलोनी देबारी, ओड़ा बस स्टैंड जावर माइंस, स्वामी नगर भुवाणा, कंथारिया झाड़ोल, पेसिफिक डेंटल कॉलेज देबारी, गाँधी चौक अदकालिया सलूम्बर, अमलियो बाड़ी अम्बेरी, न्यू विद्या विहार सेक्टर 4, सज्जनगढ़ रोड, धानमंडी, हीरा बाग़ अशोक विहार 100 फिट रोड, यूनिवर्सिटी रोड, विवेकानद विहार शोभागपुरा, सहेली नगर, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के सामने, आनंद नगर यूनिवर्सिटी रोड, आनंद स्नेह हाइट्स नवरत्न काम्प्लेक्स, सौरभ एन्क्लेव भूपालपुरा, G ब्लॉक सेक्टर 14, सहेली नगर फतेहसागर लिंक रोड देवाली, मॉर्डन काम्प्लेक्स न्यू फतेहपुरा, रोड न. 16 अशोक नगर, टैगोर नगर सेक्टर 4, इंद्रा नगर नार्थ सुंदरवास, हाथीपोल, शांति निकेतन, ऑर्बिट काम्प्लेक्स सुभाष नगर, रोड न. 5 कृष्णपुरा, आम्रपाली नगर न्यू आरटीओ के पास, माली कॉलोनी खाराकुआँ, मीरा नगर ढीकली रोड, प्रतापनगर, आरएनटी मेडिकल कॉलेज, न्यू केशव नगर, आनंद विहार टेकरी, नार्थ सुंदरवास, खारोल कॉलोनी फतेहपुरा, लखारा चौक धानमंडी, ICICI बैंक के सामने मधुबन, पी सी ज्वेलर्स के सामने रेज़ीडेंसी रोड, अरिहंत विहार मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया, प्रभात नगर सेक्टर 5, माली कॉलोनी गायरियावास, गायत्री नगर सेक्टर 5, RHB कॉलोनी गोवर्धन किलास, शाम नगर भुवाणा, राम सिंह जी की बड़ी सेक्टर 11, शक्ति नगर, खांजीपीर, हनुमान चौक गणेश नगर, सब सिटी सेंटर सेक्टर 8, उदय आर्ची सोसायटी के पास न्यू फतेहपुरा, मुल्ला तलाई चौराहा अम्बामाता, खेरादीवाडा साल्वी बस्ती, बड़गांव बेदला लिंक रोड, नवरत्न काम्प्लेक्स के पास, श्रीजी विहार कॉलोनी न्यू विद्या नगर सेक्टर 3, उदय विहार रीको हाउसिंग कॉलोनी मादड़ी, द्वारिका अपार्टमेंट मनवा खेड़ा, कोला मगरी गोकुल विलेज, न्यू वर्धमान नगर सवीना, शिव सोसायटी सवीना खेड़ा रोड, चित्रकूट नगर भुवाणा, आशीर्वाद पेट्रोल पंप खनिज नगर शोभागपुरा, न्यू अहिंसापुरी फतेहपुरा, श्री गणेशम हॉस्टल वैशाली नगर देबारी, शिवम् रेज़ीडेंसी दुर्गा नर्सरी रोड, मंगलम काम्प्लेक्स शोभागपुरा, ग्रीन पार्क सेक्टर 13, न्यू वर्धमान  नगर सेक्टर 12 से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 8062 हो गई है। जबकि 7489 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 388 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 491 है।