×

कोरोना अपडेट 20-3-2021: आज 48 पॉजिटिव मिले

3 कोरोना वारियर्स, 16 क्लोज कांटेक्ट, 29 नए केस

 

कुल संक्रमितों की संख्या 12552 

उदयपुर 20 मार्च 2021। उदयपुर में एक बार फिर कोरोना का का नया दौर शुर हुआ है। आज जिले में कुल 48 पॉजिटिव पाए गए। मार्च माह में अब तक 559  मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 4.09% है जबकि कल 3.21% और परसों 3.09% था।   

फ़रवरी माह की 28 तारीख तक 11993 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शनिवार 20 मार्च को 1175 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 1127 नेगेटिव और 48 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 36 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 30 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 11 क्लोज कांटेक्ट तथा 17 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 18 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 1 कोरोना वारियर्स, 5  क्लोज कांटेक्ट तथा 12 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 3 कोरोना वारियर्स, 16 क्लोज कांटेक्ट, 29 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

प्रियंका फिजियोथिरेपी के सामने केशव नगर, पदमावती काम्प्लेक्स भुवाणा, शिव पार्क कॉलोनी दुर्गा नर्सरी रोड, सुन्दर बाजार लसाडिया, साकरोदा मावली, पैसिफिक इंस्टिट्यूट उमरड़ा, मानपुरा नोहरा लखावली बड़गांव, गर्ल्स हॉस्टल जिंक स्मेल्टर देबारी कॉलोनी, ब्राह्मणो का गुडा सापेटिया बड़गांव, सियालपुरा बड़गांव, जाट मोहल्ला मावली, वडवालो का मोहल्ला वार्ड न. 1 भुवाणा, महावीर कॉलोनी पंचायत समिति के सामने जैन बस्ती खेरवाड़ा, कैलाशपुरी बड़गांव, सराड़ा उदयपुर, जैन मोहल्ला मावली, एकलिंग जी मंदिर के पास कैलाशपुरी, सापेटिया बड़गांव, प्रभात निकेतन स्कूल वाली गली देवड़ा के पास बड़गांव, अमिवारा फलासिया झाड़ोल, यूनिवर्सिटी रोड उदयपुर, बड़ी होली भोईबाग़ भोईवाड़ा, कैलाश नगर कालाजी गोराजी, V मार्ट के पास शास्त्री सर्कल पोस्ट ऑफिस के पीछे, सत्यदेव नगर सवीना, बोहरा गणेश जी उदयपुर, पालीवाल डेयरी के पास शांति नगर हिरणमगरी सेक्टर 5, तारा रतन टेकरी लिंक रोड, A विंग रामेश्वरम अपार्टमेंट, मनवा खेड़ा सेक्टर 4, महाराणा प्रताप कॉलोनी सेक्टर 13, हितावाला काम्प्लेक्स पंचवटी चौराहा, पीजी हॉस्टल गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, एसएमबी एन्क्लेव सहेली नगर उदयपुर, इंद्रा नगर उत्तरी सुंदरवास, चित्रगुप्त कॉलोनी मुखर्जी चौक के पास, रोड न. 4 अशोक नगर उदयपुर, सुभाष नगर उदयपुर, अरिहंत नगर कालका माता रोड, अरिहंत नगर कालका माता रोड, महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल, न्यू गणपति नगर बोहरा गणेश जी, वरुण बाजार भड़भूजा घाटी दिल्ली गेट, गोविंदपुरा उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  


इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 12552 हो गई है। जबकि 11994 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 311 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 432 है। जबकि कोरोना से आज एक मौत के साथ मरने वालो का आंकड़ा 126 हो गया है।