×

कोरोना Update 20-8-2020: आज 31 पॉजिटिव मिले

कुल पॉजिटिव की संख्या 2152

 
1670 ठीक हो चुके है, 1598 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 453   

उदयपुर 20 अगस्त 2020। उदयपुर में कोरोना का कहर जारी है। देखते ही देखते कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा दो हज़ार के पार हो गया। आज 31 पॉजिटिव मिल चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि गुरुवार को अब तक जिले के 1383 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 1352 व्यक्ति नेगेटिव है और 31 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज गुरुवार को अब तक जिले में मिली रिपोर्ट में 28 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 15 क्लोज़ कांटेक्ट, 11 नए केस तथा 5 कोरोना वारियर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

15 क्लोज कांटेक्ट में से 1 तिलक मार्ग हिरणमगरी सेक्टर 3 से, 1 सत्यनारायण मार्ग सूरजपोल से, 4 अम्बामाता उदयपुर से, 3 लेक गार्डन अपार्टमेंट हिरणमगरी सेक्टर 14 गोवर्धन विलास से,1 अपोज़िट भारत गैस एजेंसी भींडर से, 1 सोम का चौक भींडर से, 1 घाणेराव की घाटी जगदीश चौक से, 3 सिलावटवाड़ी हाथीपोल से पॉजिटिव पाए गए है। 
 

11 नए केस भी सामने आये है जिनमे से 1 बोहरवाड़ी उदयपुर से, 1 भड़भूजा घाटी घंटाघर से, 1 कालका माता मंदिर पहाड़ा से, 1 गुड़ली मावली से, 1 आचार्य मार्ग चांदपोल से, 1 जगत गिर्वा से, 1 जीनगर मोहल्ला सनवाड़ से, 1 सीसारमा गिर्वा से, 1 पांचाली भवन उथरदा सलूम्बर से, 1 बोरी बम्बोरा गिर्वा से, 1 सर्वोत्तम काम्प्लेक्स विद्या नगर हिरणमगरी से पॉजिटिव पाए गए है।

वहीँ 5 कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 3 डॉक्टर्स (1 हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 2 लेक गार्डन अपार्टमेंट हिरणमगरी सेक्टर 14 गोवर्धन विलास से), 2 कंप्यूटर ऑपेरटर्स सेटेलाइट चांदपोल (1 आचार्य मार्ग चांदपोल तथा 1 फारुख आज़म कॉलोनी मुल्ला तलाई से)  पॉजिटिव पाया गया है।  

इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 2149 हो गई है। इनमे से 1670 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1598 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 453  है।