×

कोरोना अपडेट 20 जुलाई 2021- आज 6 पॉजिटिव, 1481 नेगेटिव

1 कोरोना वारियर्स, 5 नए केस मिले पॉजिटिव

 

कुल संक्रमितों की संख्या 56254

उदयपुर 20 जुलाई 2021 । कोरोना की दूसरी लहर के उतार में जहाँ आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई वहीँ आज 6 पॉजिटिव मिले है। अब तक ज़िले में इस महामारी के शिकार संक्रमितों का आंकड़ा देखते देखते 56 हजार के पार पहुँच गया है। आज सैंपलिंग के मुकाबले संक्रमितों का प्रतिशत 0.40% है जबकि कल  0.56% और परसो 0.31% था।   

जून की दूसरे सप्ताह से ज़िले में कोरोना का क़हर लगातार कम हो रहा है। अप्रैल माह में ही आंकड़ा लगभग पूरे साल के आंकड़े से डेढ़ गुणा था। अप्रैल माह में 21448 संक्रमित तथा मई माह 20843, जून माह में 588 मरीज़ संक्रमित पाए गए थे। वहीँ जुलाई माह के 20 दिन में अब तक कुल 84 कोरोना पॉजिटिव 
मिले है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की मंगलवार को 1487 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 1481 नेगेटिव पाए गए है और 6 पॉज़िटिव मिले है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 6 पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र में से ही 3 मरीज़ संक्रमित मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स तथा 2 नए केस है वहीँ ग्रामीण क्षेत्र से 3 मरीज़ संक्रमित मिले जिनमे तीनो नए केस है। यानि कुल 6 संक्रमितों में से 1 कोरोना वारियर्स तथा 5 नए केस पॉजिटिव मिले। 


इन क्षेत्रो से मिले संक्रमित 
 
अग्रसेन नगर उदियापोल उदयपुर, केडिया गिर्वा, सेक्टर 14 उदयपुर, पंचोली हॉस्पिटल के पास खेरवाड़ा, अम्बामाता सेटेलाइट हॉस्पिटल के सामने उदयपुर, बम्बोरा गिर्वा उदयपुर से संक्रमित पाए गए।   

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 56254 हो गया है, जबकि 55445 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं। वर्तमान में 51 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं जबकि एक्टिव केस 57 रह गए हैं। जबकि कोरोना से अब तक का मौतों का आंकड़ा 752 पहुँच गया है।