×

कोरोना अपडेट 21-12-2020: आज 39 कोरोना पॉजिटिव मिले

4 कोरोना वारियर्स, 13 क्लोज़ कांटेक्ट, 22 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कुल संक्रमितों की संख्या 10843 

उदयपुर 21 दिसंबर 2020। मौसम का पारा उतरने के साथ उदयपुर मे कोरोना का पारा भी गिरता नज़र आ रहा है। आज की रिपोर्ट में 39 पॉजिटिव पाए गए है। दिसंबर माह में अब तक 1611 पॉजिटिव मिल चुके है।  नवंबर माह तक 9237 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की सोमवार को 678 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 639 नेगेटिव और 39 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 39 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 26 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 4 कोरोना वारियर्स, 9 क्लोज कांटेक्ट, 13 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 13 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 4 क्लोज कांटेक्ट 9 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 4 कोरोना वारियर्स, 13 क्लोज कांटेक्ट तथा 22 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

प्रभात नगर सेक्टर 5, हितावाला अपार्टमेंट दैत्यमगरी, मीरा नगर प्रतापनगर, गवर्नमेंट क्वार्टर सीएचसी सराड़ा, सुखदेवी नगर बेदला, ओबराकलां गोगुन्दा, वल्लभ एम्पायर नवरत्न काम्प्लेक्स भुवाणा, गौतम बुद्ध नगर तितरड़ी, मोया बस स्टैंड बड़ी, दाल चौराहा सलूम्बर,  सुथारो का मोहल्ला देबारी, ब्राह्मणो की हुंदर मदार, सरकारी अस्पताल के पास झाड़ोल, कड़िया ईसवाल बड़गांव, A ब्लॉक चित्रकूट नगर, समता नगर सेक्टर 3, विद्या नगर सेक्टर 4, शिव कॉलोनी सेक्टर 6, शिवा नगर टेकरी, 80फिट रोड मुल्ला तलाई, रिलायंस टावर के पास अम्बामाता स्कीम, महावीर कॉलोनी के सामने सेक्टर 3, अशोक नगर, आदर्श नगर सेक्टर 4, रूपा जी की बाड़ी सेक्टर 13, देवाली गोवर्धन विलास, वृन्दावन धाम न्यू भूपालपुरा, झामर कोटड़ा रोड सेक्टर 6, मनोहर विहार गोवर्धन विलास, न्यू शक्ति नगर, त्रिवेणी हॉस्पिटल के पास फतेहपुरा, कृष्णा विहार सेक्टर 3 से संक्रमित पाए गए। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 10843 हो गई है। जबकि 10372 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 191 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 363 है। वहीँ 108 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।