×

कोरोना अपडेट 21-2-2021: आज 7 पॉजिटिव मिले

1 कोरोना वारियर्स, 3 क्लोज कांटेक्ट, 3 नए केस

 

कुल संक्रमितों की संख्या 11914 

उदयपुर 21 फरवरी 2021 उदयपुर में बीते माह से कोरोना का प्रहार कम पड़ता दिखाई दे रहा है। जिले में आज कोरोना के 7 पॉजिटिव पाए गए है। नए साल में जनवरी माह में अब तक 453 मरीज़ मिल चुके है। जबकि फरवरी माह में अब तक 136 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 1.28% है जबकि कल 1. 67% और परसो 1.18% था।   

जनवरी माह की 31 तारीख तक 11776 संक्रमित मिल चुके थे।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की रविवार 21 फरवरी को 545 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 538 नेगेटिव और 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 7 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 4 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 2 क्लोज कांटेक्ट तथा 1 नए केस संक्रमित पाए गए है; जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 3 पॉजिटिव मिले है जिनमे में 1 क्लोज कांटेक्ट तथा 2 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 1 कोरोना वारियर्स, 3 क्लोज कांटेक्ट, 3 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

जे के हॉस्पिटल के पास भुपालपूरा, जयश्री कॉलोनी धुल कोट उदयपुर, बिग बाजार के पास सुखाड़िया सर्कल उदयपुर, जोगपोल मंडी की नाल, बास्किया बड़ली पंचायत समिति लसाडिया, आज़ाद विहार कॉलोनी तितरड़ी गिर्वा, रुण्डेड़ा वल्लभनगर से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11914 हो गई है। जबकि 11678 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 85 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 112 है। जबकि कोरोना से मौत का आंकड़ा 124 है।


 
UdaipurTimes की ख़बरों से जुड़ने के लिए हमारे GOOGLE NEWS | WHATSAPP |  SIGNAL | TELEGRAM चैनल्स को सब्सक्राइब करें और Facebook, Twitter और Instagram पर भी फॉलो करें।