×

कोरोना अपडेट 21-3-2021: आज 46 पॉजिटिव मिले

2 कोरोना वारियर्स, 10 क्लोज कांटेक्ट, 34 नए केस

 

कुल संक्रमितों की संख्या 12598

उदयपुर 21 मार्च 2021। उदयपुर में एक बार फिर कोरोना का का नया दौर शुर हुआ है। आज जिले में कुल 46 पॉजिटिव पाए गए। मार्च माह में अब तक 605  मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 4.31% है जबकि कल 4.09% और परसों 3.21% था।   

फ़रवरी माह की 28 तारीख तक 11993 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की रविवार 21 मार्च को 1068 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 1022 नेगेटिव और 46 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 46 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 28 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 9 क्लोज कांटेक्ट तथा 18 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 18 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 1 कोरोना वारियर्स, 1 क्लोज कांटेक्ट तथा 16 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 2 कोरोना वारियर्स, 10 क्लोज कांटेक्ट, 34 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

A B ब्लॉक रिमझिम वाटिका के पास 80फिट रोड मुल्ला तलाई, गोगुन्दा उदयपुर, वैष्णव फार्म माइंस स्टोन के पास बड़ी, गवर्नमेंट जनजाति हॉस्टल इंटाली खेड़ा सलूम्बर, कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय स्कूल इंटाली खेड़ा सलूम्बर, टावर 2 ट्रेज़र टाउन बड़गांव, अनंत अपार्टमेंट भुवाणा, समता विहार तितरड़ी, गोकुल नगर तितरड़ी, भट्यो की मगरी बेदला, लक्ष्मी नारायण मंदिर झाड़ोल, सियालपुरा बड़गांव, मनकियावास गांव मावली, राम नगर जावर माइंस सराड़ा, आदिनाथ नगर बेदला रोड, तारा मंडल होटल देबारी, सलूम्बर उदयपुर, वृंदा विहार कालका माता रोड, रूप सागर रोड न्यू केशव नगर, वर्धमान काम्प्लेक्स कुम्भा नगर हिरणमगरी सेक्टर 4, श्री जी विहार सवीना उदयपुर, संस्कार अपार्टमेंट नवरतन उदयपुर, चाणक्य पूरी हिरणमगरी सेक्टर 4, बालाजी नगर हिरणमगरी सेक्टर 4, अग्रसेन नगर आरएसएस ऑफिस के सामने उदयपुर, कम्युनिटी हॉल का पास हिरणमगरी सेक्टर 7, गणेश नगर मस्जिद के सामने पहाड़ा, लेन न. 5 कम्युनिटी हॉल के पास शक्ति नगर, कोलपोल के सामने घंटा घर, धाबाई जी की बाड़ी अशोक नगर, हिरणमगरी सेक्टर 4, शिव कॉलोनी हिरणमगरी सेक्टर 5, सेक्टर 14 गोवर्धन विलास E ब्लॉक प्रताप नगर, जेके हॉस्पिटल के पास अशोक नगर, शास्त्री सर्कल पोस्ट ऑफिस के पीछे, श्री निवास नवरतन उदयपुर, अंबामाता उदयपुर, न्यू अहिंसापुरी फतेहपुरा उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  


इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 12598 हो गई है। जबकि 12023 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 329 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 449 है। जबकि कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 126 हो गया है।