×

कोरोना Update 21-8-2020: आज 57 पॉजिटिव मिले

कुल पॉजिटिव की संख्या 2208 

 
1692 ठीक हो चुके है, 1616 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 487    
 

उदयपुर 21 अगस्त 2020। उदयपुर में कोरोना का कहर जारी है। देखते ही देखते कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा दो हज़ार के पार हो गया। आज 56 पॉजिटिव मिल चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शुक्रवार को अब तक जिले के 1627 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 1570 व्यक्ति नेगेटिव है और 57 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज शुक्रवार को अब तक जिले में मिली रिपोर्ट में 57 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 15 क्लोज़ कांटेक्ट, 41 नए केस तथा 1 कोरोना वारियर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

41 नए केस सामने आये है जिनमे से 2 गणेश नगर पहाड़ा से, 1 खेरपुरा सराड़ा से, 1 गायरियावास से, 1 आदर्श नगर सुंदरवास से, 1 होटल सवेरा उदियापोल से, 1 वार्ड न. 4 कानोड़ से, 1 झाड़ोल फलासिया से, 2 कोठरियों का मोहल्ला उत्तरी आयड़ से, 2 धवड़िया सराड़ा से, 7 केजड़ सराड़ा से, 1 माछला मगरा पटेल सर्किल से, 1 छोटा भोईवाड़ा दिल्ली गेट से, 1 छबीला भेरुजी सिंधी बाजार से, 1 पारसी का बंगला पंचवटी से, 1 मुर्शिद नगर सवीना से, 1 ऋषि नगर हिरणमगरी सेक्टर 3 से, 1 राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 14 से, 1 कानपूर मादड़ी उदयपुर से, 1 चन्देसरा मावली से, 1 जिंक कॉलोनी देबारी से, 1 रोड न. 10 अशोक नगर से, 1 गणेश अपार्टमेंट समता नगर बेदला से, 1 भट्टो की तलाई थूर बड़गांव से, 1 कुन्डीवाड़ा देबारी से, 1 कच्ची बस्ती पुला भुवाणा से, 1 जावर माइंस प्रतापुरा सराड़ा से, 1 खरजन वल्लभनगर से, 1 भट्टियानी चोहट्टा घंटाघर से, 1 साई कॉलोनी तितरड़ी से, 1 दूधिया गणेश जी मुल्ला तलाई से, 1 अपोज़िट विनायक वाटिका केशव नगर से, 1 पीपली चौक भुवाणा पॉजिटिव पाए गए है।

15 क्लोज कांटेक्ट में से 1 सिलावटवाड़ी हाथीपोल से, 2 सचिन नगर मुल्ला तलाई से, 2 बस स्टैंड जयसमंद से, 1 पुलिस लाइन टेकरी से, 3 छानी खेरवाड़ा से, 2 स्वामी नगर गायरियावास से, 1 शक्ति  नगर से, 1 रॉयल पाम अपार्टमेंट नवरतन काम्प्लेक्स से, 1 नवरतन काम्प्लेक्स से, 1 खेरवाड़ा से पॉजिटिव पाए गए है। 
 
वहीँ 1 कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 1 इंटर्न पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल भीलो का बेदला से पॉजिटिव पाया गया है।  

इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 2209 हो गई है। इनमे से 1692 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1616 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 487  है।