×

कोरोना अपडेट 22-12-2020: आज 67 कोरोना पॉजिटिव मिले

9 कोरोना वारियर्स, 15 क्लोज़ कांटेक्ट, 43 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 

कुल संक्रमितों की संख्या 10910 

उदयपुर 22 दिसंबर 2020। मौसम का पारा उतरने के साथ उदयपुर मे कोरोना का पारा भी गिरता नज़र नहीं आ रहा है। आज की रिपोर्ट में 67 पॉजिटिव पाए गए है। दिसंबर माह में अब तक 1678 पॉजिटिव मिल चुके है।  नवंबर माह तक 9237 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की मंगलवार को 1192 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1125 नेगेटिव और 67 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 67 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 38 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 6 कोरोना वारियर्स, 9 क्लोज कांटेक्ट, 23 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 29 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 6 क्लोज कांटेक्ट, 20 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 9 कोरोना वारियर्स, 15 क्लोज कांटेक्ट तथा 43 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

कुडालगढ कुंडा सेमारी, आरा मशीन गली शिवम् काम्प्लेक्स बड़गांव, नर्सिंग हॉस्टल जीएमसीएच कैम्प्स, अंबेडकर कॉलोनी सेक्टर 5, गोकुलपुरा आयड़ यूनिवर्सिटी रोड, को वेस्ट हाथीपोल, पुलिस लाइन टेकरी, प्रतापनगर पुलिस थाना, झाड़ोल सीएचसी के पीछे, राजकीय चिकित्सालय मेनार वल्लभनगर, कलड़वास, धार बड़गांव, मगवास झाड़ोल, मेड़ता मावली, अर्बन सीएचसी के पीछे भुवाणा, वैशाली नगर देबारी, लक्ष्मी नारायण मंदिर गली के पीछे भट्टियानी चोहट्टा, मटून गिर्वा, लसाडिया, वेनिस अपार्टमेंट मीरा नगर, कैलाहपुरी मंदिर प्रांगण बड़गांव, बीजी नगर बेदला, भीमल रेलवे स्टेशन के पास मावली, खेमली रेलवे स्टेशन के पास गायत्री नगर मावली, BSNL ऑफिस के पास तारा पैलेस सलूम्बर, रानी रोड खेरवाड़ा, रावतपुरा कुराबड़, गुरु रामदास कॉलोनी कुम्हारों का भट्टा, साधना मार्ग पद्मावती काम्प्लेक्स शोभागपुरा, गर्ल्स हॉस्टल के पास मयूर काम्प्लेक्स सेक्टर 4, हिंदुस्तान जिंक कॉलोनी, रूप सागर डबोक रोड,  मंसूरी कॉलोनी मुल्ला तलाई, भट्ट जी की बाड़ी, गायत्री नगर सेक्टर 5, राता खेत सीसारमा रोड मुल्ला तलाई, ज्योति नगर शोभागपुरा, श्रीराम कॉलोनी प्रतापनगर, गली न. 2 माछला मगरा स्वराज नगर, गणपति नगर A बोहरा गणेश जी के मंदिर के पास, दिगंबर जैन मंदिर के पास मंडी की नाल, बसंत विहार भूपालपुरा, आदर्श नगर सेक्टर 14, नीम का चौक, औदीच्या वाडा बेदला बड़गांव, गुरुद्वारा के पास सेक्टर 11, मीरा नगर प्रतापनगर, चित्रकला मार्ग मोती चोहट्टा, आदर्श नगर कालका माता रोड पहाड़ा, आई ब्लॉक सेक्टर 14, मोड़ी वल्लभनगर, यूआईटी, लक्ष्मी नारायण नगर सवीना, गोविन्द नगर सेक्टर 13, सरूपरिया भवन खेरादीवाडा से संक्रमित पाए गए। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 10910 हो गई है। जबकि 10436 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 193 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 366 है। वहीँ 108 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।