×

कोरोना अपडेट 22 3-2021: आज 47 पॉजिटिव मिले

1 कोरोना वारियर्स, 18 क्लोज कांटेक्ट, 28 नए केस

 

कुल संक्रमितों की संख्या 12645 

उदयपुर 22 मार्च 2021। उदयपुर में एक बार फिर कोरोना का का नया दौर शुर हुआ है। आज जिले में कुल 47 पॉजिटिव पाए गए। मार्च माह में अब तक 652   मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 4.16%, है जबकि कल 4.31% और परसो 4.09% था।   

फ़रवरी माह की 28 तारीख तक 11993 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की सोमवार 22 मार्च को 1129 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 1082 नेगेटिव और 47 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 47 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 24 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 10 क्लोज कांटेक्ट तथा 13 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 23 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 8 क्लोज कांटेक्ट तथा 15 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 1 कोरोना वारियर्स, 18 क्लोज कांटेक्ट, 28 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

पानरवा पोस्ट झडोल फलासिया, करेल गांव झाड़ोल, मंदिर के पीछे ऋषभदेव, साई अपार्टमेंट आरके पुरम गोकुल विलेज सेक्टर 9, हनुमान मंदिर के पास पुलिस लाइन, बम्बोरा गांव सलूम्बर, राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास बिरोठी झाड़ोल, पोरवालों की चौक गोगुन्दा, अम्बामाता स्कीम उदयपुर, बावजी राज का कुंड दिल्ली गेट, वासियो की घाटी श्रीनाथ भवन, प्रभात नगर हिरणमगरी सेक्टर 5, हिरणेश्वर महादेव मंदिर के पास विवेक नगर सेक्टर 3, सहेलियों की बाड़ी के पास सहेली नगर, G ब्लॉक सीए सर्कल के पास सेक्टर 14, दयाल होटल के पास शास्त्री सर्कल दिल्ली गेट, नीमच माता स्कीम देवाली, सूर्या एस्टेट रामसिंह जी की बाड़ी सेक्टर 11, शशि नगर L ब्लॉक सेक्टर 14, खेरादीवाड़ा सूरजपोल, श्रीजी विहार न्यू विद्या नगर सेक्टर 3, प्रतापनगर, मुल्ला तलाई, सवीना, न्यू नवरतन काम्प्लेक्स, अरविन्द नगर सुंदरवास, न्यू अहिंसापुरी फतेहपुरा, खांजीपीर किशनपोल, न्यू महावीर नगर कुम्भा नगर मैन रोड सेक्टर 4 से संक्रमित पाए गए है।  


इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 12645 हो गई है। जबकि 12072 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 324 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 445 है। जबकि आज दो मौतों के साथ कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 128 हो गया है।