×

कोरोना अपडेट 23-3-2021: आज 48 पॉजिटिव मिले

2 कोरोना वारियर्स, 8 क्लोज कांटेक्ट, 38 नए केस

 

कुल संक्रमितों की संख्या 12693

उदयपुर 23 मार्च 2021। उदयपुर में एक बार फिर कोरोना का का नया दौर शुर हुआ है। आज जिले में कुल 48 पॉजिटिव पाए गए। मार्च माह में अब तक 700 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 3.39 % जबकि कल 4.16% और परसो 4.31% था।   

फ़रवरी माह की 28 तारीख तक 11993 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की मंगलवार 23 मार्च को 1416 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 1368 नेगेटिव और 48 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 48 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 27 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 2 क्लोज कांटेक्ट तथा 23 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 21 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 6 क्लोज कांटेक्ट तथा 15 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 2 कोरोना वारियर्स, 8 क्लोज कांटेक्ट, 38 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

जनकपुरी टेकरी मादड़ी लिंक रोड टेकरी, घाटी मगरी शोभागपुरा, बलीचा बस स्टैंड, मावली उदयपुर, डांगियो का गुडा लखावली, लोसिंग बड़गांव, साई विहार राधा कृष्ण वाटिका के पास तितरड़ी, डाल चौराहा पुलिस थाना के पास सलूम्बर, बलीचा उदयपुर, नवरतन काम्प्लेक्स बेदला रोड, यमुना निकुंज कबूतर खाना भुवाणा, सेलिब्रेशन रेज़ीडेंसी न्यू नवरतन भुवाणा, कुराबड़ गिर्वा, कपेरियो का खेड़ा खेरोदा, गली न. 1 कालका माता रोड पुला, तुलसी नगर मनोहर पूरा बड़गांव, चाणक्य कॉलेज के पीछे टाइगर हिल्स, नवा घर कॉलोनी भुवाणा, शिवम् अपार्टमेंट बड़गांव, समता नगर सेक्टर 3 उदयपुर, जय संग्राम कॉलोनी प्रताप नगर उदयपुर, शक्ति नगर उदयपुर, शांति नगर सेक्टर 14, आकाशदीप अपार्टमेंट सेक्टर 11, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गोवर्धन विलास सेक्टर 14, सहेली नगर उदयपुर, शिव कॉलोनी सेक्टर 6, पुलिस लाइन के पीछे गायरियावास मैन रोड, सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के पास हिरणमगरी सेक्टर 6, न्यू बसंत विहार माली कॉलोनी राडा बावजी के पास टेकरी, मीरा गर्ल्स कॉलेज का पास सरदारपुरा, चुण्डा पैलेस के सामने हरिदास जी की मगरी मुल्ला तलाई, रिद्धि सिद्धि काम्प्लेक्स के पास पानेरियों की मादड़ी सेक्टर 5, एमबी हॉस्पिटल रोड चेतक सर्कल के पास, पार्श्वनाथ अपार्टमेंट रूद्र विहार रूप सागर रोड, विकास हॉस्पिटल के पास विवेक नगर हिरणमगरी सेक्टर 3, विजया काम्प्लेक्स बेदला रोड, श्रीराम विहार मनवा खेड़ा हिरणमगरी सेक्टर 5, धोल की पाटी जयसमंद रोड उदयपुर, नवरतन काम्प्लेक्स मेवाड़ हॉस्पिटल रोड, आईसीआईसीआई बैंक के पास बोहरवाड़ी फतेहपुरा, न्यू विद्या नगर हिरणमगरी सेक्टर 4 उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  


इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 12693 हो गई है। जबकि 12111 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 320 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 454 है। जबकि कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 128 हो गया है।