×

कोरोना अपडेट 24-10-2020: आज 45 पॉजिटिव मिले

4 कोरोना वारियर्स, 8 क्लोज़ कांटेक्ट,  33 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कुल पॉजिटिव की संख्या 6509

उदयपुर 24 अक्टूबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का प्रहार लगातार जारी है। आज की रिपोर्ट में 45 पॉजिटिव पाए गए है। अक्टूबर माह में अब तक 2073 पॉजिटिव मिल गए है।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शनिवार को 634 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 589 नेगेटिव  और 45 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 45 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 32 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 4 कोरोना वारियर्स, 5 क्लोज कांटेक्ट तथा 23 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 13 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 क्लोज कांटेक्ट तथा 10 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 4 कोरोना वारियर्स, 8 क्लोज कांटेक्ट तथा 33 नए केस संक्रमित पाए गए है 

इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव

पीजी हॉस्टल आर एन टी मेडिकल कॉलेज, न्यू कॉलोनी सविना, पूजा बेकरी के पास विध्या नगर सेक्टर 4, दिलशान हॉस्टल एमबी हॉस्पिटल, बस स्टैंड के पीछे कानोड, मंथला वावड़ी बड़गांव, पेट्रोल पम्प के पास आरके सर्कल, झरनो की सराय देबारी, छोटे मंदिर के पास खरसान,  गणपती विहार नवरत्न कॉम्प्लेक्स, प्रताप चौराहा फतेहनगर, बालाजी कॉलेज के पीछे देबारी, सूर्या नगर तितरडी, करुणा खेरवाड़ा, माछला मगरा पटेल सर्कल, एकलिंग गढ़ मिलिट्री स्टेशन, वर्धमान स्कूल के सामने सुंदरवास, पठान घोड़ी वाले के पास गारियावास,  प्रभात नगर सेक्टर 5, साई बाबा मंदिर स्ट्रीट गायत्री नगर सेक्टर 5, न्यू स्वामी नगर तितरडी, टेगोर नगर सेक्टर 4, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गोवर्धन विलास, विध्या निकेतन स्कूल के पास जड़ियो की ओल, सूरज कॉलोनी नीमच खेड़ा देवाली, महादेव कॉम्प्लेक्स 100फिट रोड शोभागपुरा, पंडित जनरल स्टोर के पास सविना, समता नगर सेक्टर 3, एमपी कॉलोनी सेक्टर 4, गोकुल विलेज गायरियावास से संक्रमित पाये गए है ।

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6509 हो गई है। जबकि 6198 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 116 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 245 है।