{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कोरोना अपडेट 24-3-2021: आज 51 पॉजिटिव मिले

11 कोरोना वारियर्स, 14 क्लोज कांटेक्ट, 26 नए केस

 

कुल संक्रमितों की संख्या 12744

उदयपुर 24 मार्च 2021। उदयपुर में एक बार फिर कोरोना का का नया दौर शुर हुआ है, आज कोरोना ने अर्धशतक पूरा कर लिया। आज जिले में कुल 51  पॉजिटिव पाए गए। मार्च माह में अब तक 751 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 3.19% है जबकि कल  3.39 % और परसो 4.16% था।   

फ़रवरी माह की 28 तारीख तक 11993 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बुधवार 24 मार्च को 1598 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 1547 नेगेटिव और 51 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 48 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 29 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 7 कोरोना वारियर्स, 10 क्लोज कांटेक्ट तथा 12 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 22 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 4 कोरोना वारियर्स, 4 क्लोज कांटेक्ट तथा 14 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 11 कोरोना वारियर्स, 14 क्लोज कांटेक्ट, 26 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

हनुमान मंदिर के पास टेकरी, मावली बस स्टैंड पंचायत समिति के पास, यमुना निकुंज कबूतर खाना के पास भुवाणा, न्यू विद्या नगर सेक्टर 4, राधा कृष्णा अपार्टमेंट विद्या नगर के पास सेक्टर 4, विवेक नगर सेक्टर 3, राजकीय बालिका स्कूल सेक्टर 5, सी क्लास प्रतापनगर, एसएस कोचिंग सेंटर के पास प्रभात नगर सेक्टर 5, मॉर्डन काम्प्लेक्स भुवाणा, इंद्रा नगर कॉलोनी सेक्टर 14, जनजाति आश्रम छात्रावास झाड़ोल, जुगल हॉस्टल विद्या भवन, IAFE हॉस्टल विद्या भवन, घसा मावली, न्यू शिव नगर हिरणमगरी सेक्टर 4, ज्योति नगर वैशाली अपार्टमेंट के पास सेक्टर 4, सदर बाजार मावली, हीता कानोड़ भींडर, गायत्री नगर आरा मशीन के पास बड़गांव, फ़्लोरा काम्प्लेक्स जयदीप स्कूल के पास पुला, कुम्हारवाड़ा पुलिस थाना के पास ऋषभदेव, क्लासिक टावर नवरतन भुवाणा, टाइगर हिल्स बड़ी रोड, होली चौक ऋषभदेव, सुभाष नगर बीएन कॉलेज के सामने, लहार अपार्टमेंट भूपालपुरा, जवाहर नगर सिटी स्टेशन रोड, विजय भवन सेक्टर 3, चमनपुरा हाथीपोल, अशोक नगर उदयपुर, हनुमान नगर मनवा खेड़ा, शिव कॉलोनी हिरणमगरी पुलिस थाना के सामने सेक्टर 6, आलोक स्कूल के पास सेक्टर 11, आनंद विहार रोड न. 3 टेकरी लिंक रोड पानेरियों की मादड़ी, बी ब्लॉक अभिषेक काम्प्लेक्स के पास सेक्टर 14, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गोवर्धन विलास सेक्टर 14, श्री निकेतन रोड न. 10 अशोक नगर, भूपालपुरा उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 12744 हो गई है। जबकि 12161 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 317 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 455 है। जबकि कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 128 हो गया है।