×

कोरोना Update 24-8-2020: आज 49 पॉजिटिव मिले

कुल पॉजिटिव की संख्या 2363   

 
1857 ठीक हो चुके है, 1702 डिस्चार्ज हो चुके है, कुल एक्टिव केस 474   

उदयपुर 24 अगस्त 2020। अगस्त माह में कोरोना का कहर जारी है, प्रतिदिन 40 -50 पॉजिटिव पाए जा रहे है वहीँ आज अब तक 49 पॉजिटिव मिले चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि सोमवार को अब तक जिले के 954 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 905 व्यक्ति नेगेटिव है और 49 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज सोमवार को अब तक जिले में मिली रिपोर्ट में 49 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 11 क्लोज़ कांटेक्ट, 38 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

38 नए केस सामने आये है जिनमे से 1 तेलीवाड़ा धानमंडी से, 1 हाउसिंग बोर्ड उदयपुर से, 1 देवाली पुलिया के पास से, 1 मुखर्जी चौक खेरादीवाड़ा से, 1 वारियो की घाटी जगदीश चौक से, 1 गवर्नमेंट क्वार्टर मोहता पार्क से, 1 हरिदास जी की मगरी अम्बामाता से, 1 छिपा कॉलोनी मुल्ला तलाई से, 1 माँजी की बावड़ी जगदीश चौक से, 1 बस्सी सलूम्बर से, 1 पहाड़ा आयड़ से, 1 चावंड सराड़ा से, 1 सीसारमा नाई से, 2 एकलव्य कॉलोनी मुल्ला तलाई से, 1 अरावली हॉस्पिटल के पास मुल्ला तलाई से, 1 देपुर ऋषभदेव से, 1 सिद्धि विनायक काम्प्लेक्स टेकरी से, 2 मेन रोड आयड़ से, 1 खजूर वाड़ी सवीना से, 1 मीरा नगर उदयपुर से, 1 थूर बड़गांव से, 1 केशव नगर आयड़ से, 2 मावली से, 1 झाड़ोल फलासिया से, 1 राव मादडा गोगुन्दा से, 1 चुंगी नाका फतेहपुरा से, 1 गली न. 4 खारोल कॉलोनी से, 1 भट्ट तलाई उदयपुर से, 1 सेक्टर 6 हिरणमगरी से, 1 कुन्डीवाड़ा चौराहा देबारी से, 1 वर्धमान नगर सुंदरवास से, 1 खारोल कॉलोनी फतेहपुरा से, 1 गायरियावास से, 1 भूपालपुरा से,1 एमबी हॉस्पिटल से पॉजिटिव पाए गए है। 

11 क्लोज कांटेक्ट पॉजिटिव पाए गए है जिनमे से 1 होली चौक हिरणमगरी सेक्टर 6 से, 1 हिरणमगरी सेक्टर 3 से, 1 चाणक्यपुरी हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 4 सनवाड़ मावली से, 2 फतेहनगर मावली से, 1 चिराग काम्प्लेक्स पानेरियों की मादड़ी से, 1 जिंक कॉलोनी देबारी से पॉजिटिव पाया है। 

इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 2363 हो गई है। इनमे से 1857 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1702 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 474 है।