×

कोरोना अपडेट 25-10-2020: आज 45 पॉजिटिव मिले

5 कोरोना वारियर्स, 15 क्लोज़ कांटेक्ट,  25 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कुल पॉजिटिव की संख्या 6554

उदयपुर 25 अक्टूबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का प्रहार लगातार जारी है। आज की रिपोर्ट में 45 पॉजिटिव पाए गए है। अक्टूबर माह में अब तक 2118 पॉजिटिव मिल गए है।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शनिवार को 733 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 688 नेगेटिव  और 45 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 45 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 30 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 5 कोरोना वारियर्स, 9 क्लोज कांटेक्ट तथा 16 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से  15 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 6 क्लोज कांटेक्ट तथा 9 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 5 कोरोना वारियर्स, 15 क्लोज कांटेक्ट तथा 25 नए केस संक्रमित पाए गए है 

इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव

ओल्ड पीजी हॉस्टल जीएमसीएच, पुलिस लाइन, रेल्वे कॉलोनी सुखाडिया सर्कल, बड़गांव उदयपुर, करुणा खेरवाड़ा, एस एनकॉम्प्लेक्स ट्रांसपोर्ट नगर प्रतापनगर, रॉयल पाम नवरतन कॉम्प्लेक्स, जनकपुरी तितरडी, प्रेम नगर तितरडी, नागदा बाज़ार सलूम्बर, RSWM LTD ऋषभदेव, सर कीका भाई धर्मशाला ऋषभदेव, ज़िंक स्मेल्टर देबारी, कृष्ण कॉलोनी खेरवाड़ा, महावीर नगर ऋषभदेव, आशीर्वाद नगर तितरडी, तहसील रोड खेरवाड़ा, जी ब्लॉक सेक्टर 14, न्यू शिव नगर नोखा सेक्टर 4, हेमरज मार्ग राव जी का हाटा, रेलरिन होटल के पीछे सेक्टर 8, लक्ष्मण विहार स्ट्रीट न्यू भूपालपुरा, टिंबर भोईवाड़ा, बीएसएनएल ऑफिस के पास टेगोर नगर सेक्टर 4, नकोड़ा नगर सेक्टर 5, नकोड़ा कॉम्प्लेक्स सेक्टर 4, समता नगर बेदला, उदियापोल, रोड न॰ 3 सुभाष नगर, न्यू अरिहंत नगर, गोवर्धन विलास सेक्टर 14, विध्या निकेतन स्कूल के पास जड़ियो की ओल, एकलिंग गढ़ मिलिट्री स्टेशन से संक्रमित पाये गए है । 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6554 हो गई है। जबकि 6309 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 79 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 178 है।