×

कोरोना अपडेट 25-11-2020: कोरोना का कहर जारी,  फिर मिले 140 पॉजिटिव 

9 कोरोना वारियर्स, 49 क्लोज़ कांटेक्ट, 82 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कुल पॉजिटिव की संख्या 8702   

उदयपुर 24 नवंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना ने लगातार कहर बरपा रहा है।  आज की रिपोर्ट में 140 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह में 1877 संक्रमित मिल चुके है। जबकि अक्टूबर माह तक 6825 मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बुधवार को 1209 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1069 नेगेटिव और 140 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 140 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 92 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 5 कोरोना वारियर्स, 28 क्लोज कांटेक्ट तथा 59 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 48 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 4 कोरोना वारियर्स, 21 क्लोज कांटेक्ट तथा 23 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 9 कोरोना वारियर्स, 49 क्लोज कांटेक्ट तथा 82 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

सोदावरा खेरवाड़ा, पोस्ट ऑफिस रोड खेरवाड़ा, जैन बस्ती छाणी खेरवाड़ा, तहसील रोड खेरवाड़ा, पुराना बस स्टैंड खेरवाड़ा, महावीर कॉलोनी खेरवाड़ा, मेघवाल बस्ती खेरवाड़ा, एमबीसी ऑफिस के सामने खेरवाड़ा, अड़ीवली खेरवाड़ा, बंजरिया खेरवाड़ा, एमबीसी पुलिस लाइन खेरवाड़ा, स्वास्तिक कॉलोनी खेरवाड़ा, जनकपुरी ट्रासंपोर्ट नगर, निर्मल डेयरी के सामने दूधिया गणेश जी रोड, पार्श्वनाथ कॉलोनी सवीना, सबलपुरा, बदला खेरवाड़ा, शुभ अपार्टमेंट आरबीओ बैंक के पास, रोशन जी की बाड़ी शोभागपुरा, सेंट्रल अकेडमी के सामने सरदारपुरा, वत्सल कॉलोनी J ब्लॉक सेक्टर 5, अजंता होटल गली हाथीपोल, टीडी पुलिस क्वार्टर, मयंक कॉलोनी रोड न. 1 खाराकुंआ, शोभागपुरा, शांति नगर यूनिवर्सिटी रोड, जैन मंदिर के सामने केशव नगर, केसर विहार तितरड़ी, निचला खेरवाड़ा, ऋषभदेव प्रॉपर, C ब्लॉक वीआईपी कॉलोनी सेक्टर 9, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी प्रतापनगर, सुभाष नगर, हॉस्पिटल रोड रायणा ऋषभदेव, ऋषभदेव पुलिस थाना के सामने, सेक्टर 14, चौबीसा स्ट्रीट वार्ड न. 5, पन्नाधाय मार्ग जाटवाडी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मनवा खेड़ा, चेतक मार्ग, रानी रोड, सवीना, आरकेपुरम, आदर्श नगर सेक्टर 4, रेज़ीडेंसी रोड, रेगर कॉलोनी सूरजपोल, एमपी कॉलोनी सेक्टर 13, होटल इम्पीरियल गोवर्धन विलास, हर्ष नगर रामपुरा, भुवाणा बड़गांव, अशोक विहार पेट्रोल पंप के पीछे शोभागपुरा, LIC ऑफिस के पास मावली, प्रेम नगर रूप सागर रोड, सवीना खेड़ा, गोकुल विलेज तितरड़ी, हिरणमगरी सेक्टर 4, प्रभात नगर सेक्टर 5, गायत्री मिष्ठान्न के पीछे सेक्टर 5, वसंत विहार सेन्ट्रल अकेडमी स्कूल के सामने सेक्टर 5, लक्ष्मण वाटिका के पीछे न्यू भूपालपुरा, ज्ञान नगर सेक्टर 4, आशीष नगर सेक्टर 5, न्यू कॉलोनी ऋषभदेव, हनुमान नगर मनवा खेड़ा, J  ब्लॉक सेक्टर 14, लकड़वास गिर्वा, देवकृति अपार्टमेंट मनवा खेड़ा, कांडा हाउस के पास सेक्टर 14, शांति नगर सेक्टर 3, ओडवारिया गुड़ली मावली, मोगरावाड़ी सर्वऋतु विलास, परशुराम कॉलोनी नीमच खेड़ा देवाली, गुप्तेश्वर नगर सेक्टर 7, विश्वकर्मा नगर गाय्र्रियावास, चौधरी हॉस्पिटल सेक्टर 4, दक्षिण विस्तार योजना बलीचा, लक्ष्मी नारायण नगर सवीना, वाल्मीकि कॉलोनी शक्ति नगर, यादव कॉलोनी अम्बामाता, भोपालवाड़ी दिल्ली गेट, कृष्णा नगर सेक्टर 9, मिराज विहार न्यू भूपालपुरा, एकलव्य कॉलोनी मुल्ला तलाई, जमुना नगर देबारी, सूर्या नगर तितरड़ी, C ब्लॉक सेक्टर 9, जवाहर नगर पटेल सर्कल, कम्युनिटी हॉल के पास शक्ति नगर, लक्ष्मी नगर बेड़वास, सिंधी की हवेली खेरादीवाडा, जोशियो की बावड़ी लखावली, अशोक विहार यूनिवर्सिटी रोड, न्यू अहिंसा पूरी फतेहपुरा से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 8702 हो गई है। जबकि 7885 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 570 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 731 है।