कोरोना अपडेट 25-3-2021: कोरोना का कहर, आज 67 पॉजिटिव मिले
3 कोरोना वारियर्स, 27 क्लोज कांटेक्ट, 37 नए केस
कुल संक्रमितों की संख्या 12811
उदयपुर 24 मार्च 2021। उदयपुर में एक बार फिर कोरोना का नया दौर शुर हुआ है, धीरे धीरे कोरोना फिर से जिले में पैर पसार रहा है। आज कोरोना ने कहर बरपाया है। आज इस साल का उच्चतम आंकड़ा पाया गया। कल भी कोरोना ने अर्धशतक पार किया था। आज जिले में कुल 67 पॉजिटिव पाए गए। मार्च माह में अब तक 818 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत बढ़कर 3.97 हो गया जबकि कल 3.19% और परसो 3.39% था।
फ़रवरी माह की 28 तारीख तक 11993 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार 25 मार्च को 1689 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 1622 नेगेटिव और 67 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 67 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 40 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 21 क्लोज कांटेक्ट तथा 17 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 27 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 1 कोरोना वारियर्स, 6 क्लोज कांटेक्ट तथा 20 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 3 कोरोना वारियर्स, 27 क्लोज कांटेक्ट, 37 नए केस संक्रमित पाए गए है।
इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव
विनायक नगर बोहरा गणेश जी, हनुमान मंदिर के पास बेदला, सर्वऋतु विलास उदयपुर, वार्ड 20 फतेहनगर, तुलसी नगर टेकरी, अमलिया झाड़ोल, बस्तीराम जी की बाड़ी, के के मोटर्स के सामने खेरवाड़ा, डाक पालता घाटी ओड़ा जयसमंद, बी ब्लॉक मीरा नगर भुवाणा, पुलिस थाना सायरा के पास बासलिया, जवाहर नगर सवीना पीएचसी, सापेटिया बेदला, मानपुरा चौराहा बेदला, होलिथड़ा चौक मावली, जोधावतो की पोल सलूम्बर, वल्लभ एम्पायर न्यू नवरतन काम्प्लेक्स, श्री नाकोड़ा नगर देबारी, सोमनाथ मंदिर के पास हीता भिंडर, पुरोहितो की मादड़ी, जगत गिर्वा, महावीर नगर बेदला, रामनगर भुवाणा, कविता बड़गांव, वार्ड न. 5 कानोड़, गुलशन नगर सीसारमा, सीएचसी मावली, गोकुल विलज गिरिजा व्यास पेट्रोल पंप के पास, सांवरिया नगर बेड़वास, टैगोर नगर हिरणमगरी सेक्टर 5, शिव कॉलोनी वार्ड न. 11 रेबारियों का गुडा, बदनोर की हवेली गणेश घाटी, ज्योति नगर सी ब्लॉक हिरणमगरी सेक्टर 4, केंद्रीय विद्यालय के सामने प्रतापनगर, हुसैन मस्जिद के सामने धोली बावड़ी दिल्ली गेट, विजय काम्प्लेक्स फतेहपुरा, विवेक नगर सेक्टर 3, बी ब्लॉक प्रतापनगर, जीवन तारा कॉलोनी गोवर्धन विलास, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गोवर्धन विलास सेक्टर 14, सी क्लास सिंधी भाषा स्कूल के सामने प्रतापनगर, दैत्य मगरी चेतक सर्कल, बोहरा गणेश जी उदयपुर, सी ब्लॉक प्रतापनगर, राधे कृष्णा अपार्टमेंट हिरणमगरी सेक्टर 4, चाणक्यपुरी हिरणमगरी सेक्टर 4, K-1 रोड भूपलापुरा, सरदारपुरा उदयपुर, गणेश नगर यूनिवर्सिटी रोड, अमल का कांटा उदयपुर, सिंघटवाडियो की सेहरी, बड़ौदा हाउस हिरणमगरी सेक्टर 8, अमरूदों की बाड़ी अम्बामाता, नाकोड़ा नगर हिरणमगरी सेक्टर 3, नीमच माता देवाली, पावा विहार न्यू अहिंसापुरी फतेहपुरा, गाँधी नगर सेक्टर 14 उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 12811 हो गई है। जबकि 12190 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 351 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 493 है। जबकि कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 128 हो गया है।