कोरोना Update 25-8-2020: दोपहर तक 9 पॉजिटिव मिले
कुल पॉजिटिव की संख्या 2372
उदयपुर 25 अगस्त 2020। अगस्त माह में कोरोना का कहर जारी है, प्रतिदिन 40 -50 पॉजिटिव पाए जा रहे है वहीँ आज दोपहर तक 9 पॉजिटिव मिले चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि मंगलवार को अब तक जिले के 1495 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 1486 व्यक्ति नेगेटिव है और 9 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज मंगलवार को अब तक जिले में मिली रिपोर्ट में 9 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से सभी 9 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
9 नए केस सामने आये है जिनमे से 2 वीआईपी कॉलोनी हिरणमगरी सेक्टर 9 से, 1 आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड से, 1 J ब्लॉक सेक्टर 14 से, 1 मेड़ता डबोक से, 1 दुर्गा कॉलोनी बेदला से, 1 एकलव्य कॉलोनी मुल्ला तलाई से, 1 शिवाजी नगर उदियापोल से, 1 कोल्यारी झाड़ोल से पॉजिटिव पाए गए है।
इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 2372 हो गई है। इनमे से 1857 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1702 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 483 है।