×

कोरोना अपडेट 25 अगस्त 2021- लगातार चौथे दिन 0 पॉजिटिव

5 मरीज़ हुए ठीक, अब सिर्फ 6 एक्टिव मरीज़

 

कुल संक्रमितों की संख्या 56382

उदयपुर 25 अगस्त 2021 । सरकारी आंकड़ों के हिसाब से कोरोना की दूसरी लहर के उतार के चलते उदयपुर ज़िले में लगातार आज चौथे दिन भी कोई पॉजिटिव नहीं मिला है। वहीँ 5 मरीज़ ठीक हुए है अब जिले में सिर्फ 6 एक्टिव केस रह गए है। आज सैपलिंग के मुकाबले संक्रमितों का प्रतिशत 0% है  जबकि कल और परसो भी 0% था।

अप्रैल और मई माह में जो आंकड़े आए (अप्रैल: 21448 संक्रमित तथा मई: 20843) और आमजन में अफरा तफरी थी, वहीँ, जून में इन आंकड़ों में अनुकूल गिरावट आई और पुरे जून में 19 केस प्रति दिन के औसत से 587 केस आए। जुलाई के 31 दिनों में कुल 145 नए केस की पुष्टि हुई है। पिछले 56 दिनों में कोरोना से कुल 96 मौतें हुई हैं। जबकि अगस्त के 25 दिनों में 67 केस पॉजिटिव मिले है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बुधवार को 1130 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 1130 नेगेटिव पाए गए है और कोई पॉज़िटिव नहीं मिले है।

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 56382 हो गई है, जबकि 55622 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं। वर्तमान में 6 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं जबकि एक्टिव केस 6 रह गए हैं। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से अब तक मौतों का आंकड़ा 754 है।