×

कोरोना अपडेट 26-10-2020: आज 29 पॉजिटिव मिले

2 कोरोना वारियर्स, 17 क्लोज़ कांटेक्ट,  10 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कुल पॉजिटिव की संख्या 6583

उदयपुर 25 अक्टूबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का प्रहार कुछ कम पड़ता दिखाई दे रहा है । आज की रिपोर्ट में 29 पॉजिटिव पाए गए है। अक्टूबर माह में अब तक 2147 पॉजिटिव मिल गए है।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शनिवार को 332 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 303 नेगेटिव और 29 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 29 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 24 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 14 क्लोज कांटेक्ट तथा 8 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से  5 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 क्लोज कांटेक्ट तथा 2 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 2 कोरोना वारियर्स, 17 क्लोज कांटेक्ट तथा 10 नए केस संक्रमित पाए गए है 

इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव

बरोदा सलूम्बर, गली न॰ 3 फतेहपुरा रोड, नागदा बाज़ार सलूम्बर, सुथारवाड़ा अश्विनी बाज़ार, रामगिरी बेसिक स्कूल के सामने बड़गांव, एमबी हॉस्पिटल, श्रीनाथ नगर सेक्टर 9, कल्पतरु हॉस्पिटल हिरणमगरी सेक्टर 5, बीएसएनएल ऑफिस के पास टेगोर नगर सेक्टर 4, जनकपुरी न्यू स्वामी नगर, वर्धमान विहार सेक्टर 3, महावीर नगर सेक्टर 4, शिव मंदिर के पास शिव कॉलोनी, केशव नगर यूनिवर्सिटी रोड, बोहरा गणेश जी उदयपुर, रमाडा होटल के पास राजेन्द्र फूट स्ट्रीट, शोभागपुरा, संस्कार II नवरत्न कॉम्प्लेक्स फतेहपुरा, राणे हाउस अस्थलमंदिर के पास सुरजपोल, मिराज मल्हार अपार्टमेंट न्यू भूपालपुरा, सहेली नगर, टाउन हाल लिंक रोड, स्वच्छ कार्यालय के पास बड़ी से संक्रमित पाये गए ।

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6583 हो गई है। जबकि 6323 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 97 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 192 है।