{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कोरोना अपडेट 26-3-2021: कोरोना का कहर जारी, आज 79 पॉजिटिव मिले

7 कोरोना वारियर्स, 15 क्लोज कांटेक्ट, 57 नए केस

 

कुल संक्रमितों की संख्या 12890

उदयपुर 26 मार्च 2021। उदयपुर में एक बार फिर कोरोना का नया दौर शुर हुआ है, धीरे धीरे कोरोना फिर से जिले में पैर पसार रहा है। आज कोरोना ने फिर कहर बरपाया है। आज भी इस साल का उच्चतम आंकड़ा पाया गया। आज जिले में कुल 79 पॉजिटिव पाए गए। मार्च माह में अब तक 897 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 3.63 % जबकि कल 3.97 और परसो 3.19% था।   

फ़रवरी माह की 28 तारीख तक 11993 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शुक्रवार 26 मार्च को 2177 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 2098 नेगेटिव और 79 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 79 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 48 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 14 क्लोज कांटेक्ट तथा 32 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 31 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 5 कोरोना वारियर्स, 1 क्लोज कांटेक्ट तथा 25 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 7 कोरोना वारियर्स, 15  क्लोज कांटेक्ट, 57 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

अम्बिका नगर सेक्टर 5, भोईवाड़ा उदयपुर, महावीर नगर सेक्टर 14, हिरणमगरी सेक्टर 11 उदयपुर, जे ब्लॉक सेक्टर 14, गांव पलाना कला मावली, लोसिंग चौराहा बड़गांव, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय झाड़ोल, अमर नगर ओटीसी बी ब्लॉक मुल्ला तलाई, जोटवाडो की पोल सलूम्बर, इंद्रा कॉलोनी सलूम्बर, सेन्ट्रल अकेडमी स्कूल के पास सेक्टर 5, गली न. 2 ज्योति कॉलोनी खेमपुरा, चित्रकूट विहार सेक्टर 14, सरस्वती नगर माली कॉलोनी, श्याम नगर बी ब्लॉक चित्रकूट नगर, अहिंसापुरी मार्ग फतेहपुरा, शास्त्री सर्कल भूपालपुरा, प्रतापनगर पुलिस थाना, न्यू माली कॉलोनी आनंद विहार टेकरी, आलू फैक्ट्री के पास सरदारपुरा, C स्कीम मोती मगरी, सेठ जी की कुंडाल गिर्वा, शक्ति नगर उदयपुर, आरएसएमएम कॉलोनी सेक्टर 14, सोना सेहरी श्रीनाथ जी मंदिर के पास, एमपी कॉलोनी नाला के पास सेक्टर 13, अशोक विहार शोभागपुरा, सवीना सेक्टर 9,  केसर कुंज रोड न. 3 न्यू भूपालपुरा, गाँधी नगर कालका माता रोड, प्रेमी द्वारा मार्ग अमल का कांटा, आशीर्वाद नगर यूनिवर्सिटी रोड, रोड न. 10 अशोक नगर, शनि महाराज मंदिर के पास हाथीपोल, साल्वी कॉलोनी साउथ सुंदरवास, हिरणमगरी पुलिस थाना के पास सेक्टर 6, शीतला माता पार्क हिरणमगरी सेक्टर 5, प्रभात नगर सेक्टर 5, हिरणमगरी पुलिस थाना के सामने पानेरियों की मादड़ी श्रीनाथ नगर चिनाय काम्प्लेक्स के पास, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हिरणमगरी सेक्टर 4, दुर्गा कॉलोनी नीमच खेड़ा, प्रतापनगर उदयपुर, गुलाब बाग रोड सर्वऋतु विलास, लोहार कॉलोनी आयड़, गणेश नगर यूनिवर्सिटी रोड, माछला मगरा सेक्टर 11, आशीर्वाद नगर रूप सागर रोड, मीरा नगर भुवाणा, न्यू कॉलोनी सवीना, गोविन्दपुरा एमबी कॉलेज के सामने, गायत्री नगर हिरणमगरी सेक्टर 5 उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 12890  हो गई है। जबकि 12236 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 380 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 526 है। जबकि कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 128 हो गया है।