×

कोरोना अपडेट 27-1-2021: आज 5 पॉजिटिव मिले

1 कोरोना वारियर्स, 3 क्लोज कांटेक्ट, 1 नए केस

 
कुल संक्रमितों की संख्या 11751  

उदयपुर 27 जनवरी 2021। उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का प्रहार कम पड़ता दिखाई दे रहा है। छह माह में लगातार आज तेरहवें दिन सिंगल डिजिट आंकड़े में संक्रमित पाए गए है। 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26 को क्रमशः 9, 7, 6, 7, 6, 8, 9, 7, 6, 7, 5, 7 मरीज़ मिले वहीँ जिले में आज कोरोना के 5 पॉजिटिव पाए गए है। नए साल में अब तक 423 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 1.42% है जबकि कल 0.94% परसो 1.43% था।   

दिसंबर माह की 31 तारीख तक साल ख़त्म होते होते 11328 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बुधवार को 352 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 347 नेगेटिव और 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 5 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 3 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 2 क्लोज कांटेक्ट संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 2 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स तथा 1 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 3 कोरोना वारियर्स, 1 क्लोज कांटेक्ट तथा 1 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

सेवा चैरिटेबल हॉस्पिटल के पास हिरणमगरी सेक्टर 11, टैगोर नगर हिरणमगरी सेक्टर 4, हरेश्वर मंदिर कॉलोनी नाथी घाट ब्रह्मपोल पिछोला, गोल्ड लीफ भुवाणा, मंगलमूर्ति रेज़ीडेंसी नवरतन काम्प्लेक्स भुवाणा उदयपुर से संक्रमित पाए गए। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11751 हो गई है। जबकि 11300 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 206 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 335 है। वहीँ 116 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।