{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कोरोना अपडेट 28-09-2020: आज 80 पॉजिटिव मिले

कुल पॉजिटिव की संख्या 4284 

 
80 पॉजिटिव में से 8 कोरोना वारियर्स, 26 क्लोज कांटेक्ट, 46 नए केस

उदयपुर 28 सितंबर 2020। जिले में कोरोना का तांडव आज लगातार नौवे दिन भी जारी है। कोरोना महामारी से पिछले नौ दिनों में से 20 तारीख दिन में कुल 140 पॉजिटिव पाए गए थे, 21 तारीख को 105 पॉजिटिव पाए गए थे, 23 तारीख को 102 पॉजिटिव मिले थे, 24 तारीख को 113 पॉजिटिव मिले थे। 25 तारीख 103 मरीज़ मिले थे। 26 तारीख 85 मरीज़ कोरोना से संक्रमित मिले थे। जबकि परसो फिर 103 और कल 106 कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीँ आज 80 पॉजिटिव पाए गए।    

इस प्रकार नौ दिन में 937 पॉजिटिव मिल चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज सोमवार को 484 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 404 नेगेटिव है और 80 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।   

आज की रिपोर्ट में पाए गए 80 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 53 संक्रमित पाए गए जिनमे से 6 कोरोना वारियर्स, 15 क्लोज कांटेक्ट तथा 32 नए केस  कोरोना पॉजिटिव मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 27 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 11 क्लोज कांटेक्ट और 14 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले है।

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 4284 हो गई है। जबकि 3755 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 178 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 481 है।