×

कोरोना अपडेट 28-10-2020: आज 46 पॉजिटिव मिले

5 कोरोना वारियर्स, 11 क्लोज़ कांटेक्ट,  30 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कुल पॉजिटिव की संख्या 6685

उदयपुर 28 अक्टूबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का प्रहार कुछ कम पड़ता दिखाई दे रहा है । आज की रिपोर्ट में 46 पॉजिटिव पाए गए है। अक्टूबर माह में अब तक 2249 पॉजिटिव मिल गए है।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बुधवार को 711 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 665 नेगेटिव और 46 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 46 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 25 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 5 कोरोना वारियर्स, 1 क्लोज कांटेक्ट तथा 19 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 21कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 10 क्लोज कांटेक्ट तथा 11 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 5 कोरोना वारियर्स, 11 क्लोज कांटेक्ट तथा  30 नए केस संक्रमित पाए गए है ।

इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव

मंगलम कॉम्प्लेक्स खनिज नगर शोभागपुरा, सेंट्रल जेल उदियापोल, इंद्रा कॉलोनी सेक्टर 14, छोटी पिपली पहाड़ा, यादव कॉलोनी अम्बामाता, जैन मंदिर के पास तहसील रोड खेरवाड़ा, निचला खेरवाड़ा, सदर बाज़ार खेरवाड़ा, सर कीका भाई धर्मशाला ऋषभदेव, महादेव कॉलोनी बेदला, हरिजन बस्ती ऋषभदेव, सेवा बस्ती ऋषभदेव, कनबई खेरवाड़ा, नागदा बाज़ार सलूम्बर, छानी गाँव खेरवाड़ा, उथरडा सलूम्बर, बस स्टैंड के पीछे मावली, राम नगर जावरमाइंस सराडा, दक्षिण विस्तार योजना बलीचा, ज्ञान मार्ग सुरजपोल, भूत महल हाथीपोल, चित्रगुप्त मार्ग मुखर्जी चौक, प्रभु श्री अपार्टमेंट आरके सर्कल, आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड, माया मिष्ठान्न स्ट्रीट अशोक नगर, एमबी हॉस्पिटल क्वार्टर, ताज अरावली रिज़ॉर्ट, भट्ट नगाड़ो का मोहल्ला मुखर्जी चौक, चुंगी नाका गोवर्धन विलास, बसंत विहार उत्तरी सुंदरवास, एकलिंग गढ़ मिलिट्री स्टेशन, इन्द्रप्रस्थ कॉम्प्लेक्स सैक्टर 14, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सैक्टर 14 से संक्रमित पाये गए है ।

 इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6685 हो गई है। जबकि 6359 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 126 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 212 है।