कोरोना अपडेट 28-12-2020: आज 39 कोरोना पॉजिटिव मिले
2 कोरोना वारियर्स, 13 क्लोज़ कांटेक्ट, 23 नए केस, 1 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
उदयपुर 28 दिसंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज की रिपोर्ट में 39 पॉजिटिव पाए गए है। दिसंबर माह में अब तक 1969 पॉजिटिव मिल चुके है। नवंबर माह तक 9237 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की सोमवार को 605 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 566 नेगेटिव और 39 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 39 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 28 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 10 क्लोज कांटेक्ट तथा 16 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 11 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी तथा 7 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 2 कोरोना वारियर्स, 13 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी तथा 23 नए केस संक्रमित पाए गए है।
इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव
100फिट रोड सवीना चौराहा, हयात मेंशन न्यू अश्विनी बाजार हाथीपोल, एसबीआई बैंक के पास जावर माइंस, भुवाणा, एमजी अपार्टमेंट पानेरी उपवन गली न. 4 फतेहपुरा, शिव मंदिर के पास भुवाणा, कुराबड़ गिर्वा, पीआईएमएस उमरड़ा, सुखेर पुलिस थाना, मावली, महाकाल मंदिर के पास अम्बामाता, सिख कॉलोनी सेक्टर 11, पंचरतन फतेहपुरा, हिरणमगरी सेक्टर 5, ट्रांसपोर्ट नगर के सामने भैरव नाथ प्रतापनगर, मैन रोड आयड़, जैन मंदिर के पास सेक्टर 4, काशीपुरी हिरणमगरी सेक्टर 5, ढींगरी सराड़ा, RHB कॉलोनी सेक्टर 14 गोवर्धन विलास, मनुतारिका अपार्टमेंट बोहरा गणेश जी, वर्धमान नगर उत्तरी सुंदरवास, माछला मगरा स्कीम सेक्टर 11, न्यू विद्या नगर सेक्टर 4, भट्टियानी चोहट्टा जगदीश चौक, कोलपोल बड़ा बाजार घंटाघर, गाँधी काम्प्लेक्स कालका माता रोड पहाड़ा, पंचवटी, देवपुरा सराड़ा, भीलों का गुडा गिर्वा, कर्णाटक बैंक के ऊपर मधुबन, पाठों की मगरी सेवाश्रम, गणेशम मोती मगरी स्कीम से संक्रमित पाए गए।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11206 हो गई है। जबकि 10699 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 214 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 396 है। वहीँ 111 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।