×

कोरोना अपडेट 28-2-2021: आज 14 पॉजिटिव मिले

3 क्लोज कांटेक्ट, 11 नए केस

 

कुल संक्रमितों की संख्या 11993  

उदयपुर 28 फरवरी 2021 उदयपुर में पिछले तीन दिनों से कोरोना के मरीज़ दहाई के आंकड़े में मिल रहे है । जिले में आज कोरोना के 14 पॉजिटिव पाए गए है। नए साल में फरवरी माह में अब तक 215 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत बढ़कर 2.31% हो गया है जबकि कल 1.75% और परसो 1.96% था।   

जनवरी माह की 31 तारीख तक 11776 संक्रमित मिल चुके थे।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की रविवार 28 फरवरी को 607 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 593 नेगेटिव और 14 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 14 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 9 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 क्लोज कांटेक्ट तथा 6 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 5 पॉजिटिव मिले है जिनमे में 5 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 3 क्लोज कांटेक्ट, 11 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

देवला घाटी वार्ड न. 24 बड़ौदा बैंक के पास भींडर, सूर्या पैलेस महावीर कॉलोनी बेदला रोड, नवरतन काम्प्लेक्स साइफन चौराहा बेदला, आकाशवाणी कॉलोनी सूर्या नगर ठोकर चौराहा के पास, RHB कॉलोनी चुंगी नाका लेक गार्डन के पास गोवर्धन विलास, बप्पा रावल नगर हिरणमगरी सेक्टर 6, पाठको की पोल मालदास स्ट्रीट उदयपुर, गवरी चौक नीमच खेड़ा उदयपुर, मंगलम काम्प्लेक्स शोभागपुरा, आचार्य मार्ग चांदपोल बाहर, भींडर के हवेल चांदपोल बाहर, रविंद्र नगर पद्मिनी मार्ग एसबीआई के सामने प्रतापनगर उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11993 हो गई है। जबकि 11750 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 90 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 92  है। जबकि कोरोना से मौत का आंकड़ा 124 है।