कोरोना अपडेट 28-3-2021: कोरोना का कहर जारी, आज 89 पॉजिटिव मिले

7 कोरोना वारियर्स,  31 क्लोज कांटेक्ट, 51 नए केस

 
कोरोना अपडेट 28-3-2021: कोरोना का कहर जारी, आज 89 पॉजिटिव मिले

कुल संक्रमितों की संख्या 13056 

उदयपुर 28 मार्च 2021। होली और शब ए बारात पर एक तरफ जहाँ हिन्दू मुस्लिम समुदाय अपने त्यौहार मना रहा है वहीँ कोरोना भी धमाल मचा रहा है आज इस साल के उच्चतम आंकड़ा पाया गया। धीरे धीरे कोरोना फिर से जिले में पैर पसार रहा है। कोरोना का कहर बरपाना जारी है। आज जिले में कुल 89  पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ मार्च माह में आंकड़ा हज़ार के पार होते हुए 1063 के पार हो गया है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत बढ़कर 4.64% हो गया जबकि कल 3.97% और परसो 3.63% था।   

फ़रवरी माह की 28 तारीख तक 11993 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की रविवार 28 मार्च को 1918 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 1829 नेगेटिव और 89 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 89 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 47 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 4 कोरोना वारियर्स, 17 क्लोज कांटेक्ट तथा 26 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 42 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 3 कोरोना वारियर्स, 14 क्लोज कांटेक्ट तथा 25 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 7 कोरोना वारियर्स, 31 क्लोज कांटेक्ट, 51 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

ऋषभदेव, दिव्य ज्योति अपार्टमेंट भूपालपुरा, सरल ब्लड बैंक के सामने भूपालपुरा, जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल उदयपुर, काशीपुरी हिरणमगरी सेक्टर 5,  H ब्लॉक सेक्टर 14, भोम्या जी कॉलोनी गणेश जैन छात्रावास मंडल नार्थ सुंदरवास, गायत्री नगर हिरणमगरी सेक्टर 5, मनवा खेड़ा, सेटेलाइट हॉस्पिटल हिरणमगरी सेक्टर 6, गांव मुखीया भुवाणा, नाकोड़ा नगर टेक्नॉय मोटर्स के पीछे सुखेर, माछला मगरा सेक्टर 11, मथुरा हाउसिंग जीवन तारा के पास उदयपुर, राजपुरा कानोड़, प्रेम नगर महादेव मंदिर के पास, अम्बिका रोड, सदर बाजार मठ की गली भींडर, आईआईएम उदयपुर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हिरणमगरी सेक्टर 5, पानेरियों की मादड़ी उदयपुर, महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल उदयपुर, पूजा नगर हिरणमगरी सेक्टर 4, सेलिब्रेशन माल के पास उदयपुर, आनंद रतन गोवर्धन विलास सेक्टर 14, सरकारी अस्पताल के पीछे प्रतापनगर, सूर्या मार्ग भेरुजी मंदिर के पास जगदीश चौक, महादेव बह्वन श्रीराम कॉलोनी प्रतापनगर, सिंधी बाजार, सरदारपुरा, सहारा अपार्टमेंट जे ब्लॉक सेक्टर 14, गली नो 2 जेतराम जी की बाड़ी नीमच खेड़ा, रोड न. सी अशॉक विहार यूनिवर्सिटी रोड, शास्त्री नगर सेक्टर 3, अमृत वाटिका बीएन कॉलेज के सामने सुभाष नगर, उदय पार्क हिरणमगरी सेक्टर 5, पीएनटी कॉलोनी गायत्री नगर सेक्टर 5, माँ गायत्री हॉस्पिटल न्यू जनकपुरी ट्रासंपोर्ट नगर प्रतापनगर, डाकण कोटड़ा गिर्वा, डी ब्लॉक मैन रोड सेक्टर 9, दिल्ली गेट उदयपुर, संतोष नगर जैन मंदिर के पास गायरियावास, शिवाजी नगर उदयपुर, सोना सेहरी श्रीनाथ जी मंदिर उदयपुर, राव हाउस नाव घाट उदयपुर, प्रभात नगर हिरणमगरी सेक्टर 5 उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 13056 हो गई है। जबकि 12315 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 428 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 613  है। जबकि कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 128 हो गया है।