×

कोरोना अपडेट 29-10-2020: आज 49 पॉजिटिव मिले

9 क्लोज़ कांटेक्ट,  39 नए केस कोरोना  तथा 1 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए

 
कुल पॉजिटिव की संख्या 6734

उदयपुर 29 अक्टूबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का प्रहार कम पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है । आज की रिपोर्ट में 49 पॉजिटिव पाए गए है। अक्टूबर माह में अब तक 2298 पॉजिटिव मिल गए है।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की गुरुवार को 732 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 683 नेगेटिव और 49 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 46 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 30 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 8 क्लोज कांटेक्ट, 21 नए केस तथा 1 प्रवासी संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 19 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 क्लोज कांटेक्ट तथा 18 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 9 क्लोज कांटेक्ट तथा  39 नए केस तथा 1 प्रवासी संक्रमित पाए गए है ।

इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव

वर्धमान विहार सेक्टर 3, पुरोहितों की बाड़ी सलूम्बर, साई विहार तितरडी, आपणि ढ़ानी प्रतापनगर, ब्राह्मणो का मोहल्ला मावली खुर्द, अनंत स्नेह अपार्टमेंट नवरतन कॉम्प्लेक्स भुवाना, बुझड़ा नाई, कनबई सलूम्बर, बोहरवाड़ी खेरोदा, ब्राह्मणो की हुंदर मदार, रेल्वे स्टेशन के पास वल्लभनगर, बड्बड़ेश्वर महादेव गिर्वा, पुराना बस स्टैंड मावली, काशीपूरी मनवा खेड़ा, मनोहरपूरा बड़गांव, ब्रिज विहार पुला, मीरा नगर भुवाना, संतोष भवन खेरवाड़ा, आज़ाद विहार तितरडी, शिव मंदिर के पास गारियावास, पार्श्वनाथ कॉलोनी सवीना, ओरबिट II अपार्टमेंट न्यू भूपालपुरा, गोकुल विलेज तितरडी, राड़ाजी की गली प्रतापनगर,  न्यू स्वामी नगर गायरियावास, मनवा खेड़ा सैक्टर 4, प्रभु श्री अपार्टमेंट अरके सर्कल के पास, ओम बन्ना मंदिर के पास बलीचा, कृष्ण कॉलोनी सेक्टर 9, नाकोड़ा नगर हिरणमगरी सेक्टर 5, जी रोड न्यू भूपालपुरा, सिद्धि गणपती पार्क सब सिटी सेंटर सेक्टर 8, न्यू अशोक विहार भूपालपुरा, जीवन तारा रिज़ॉर्ट के पास आदर्श नगर, नवरतन कॉम्प्लेक्स भुवाना, ब्रहमकुमारी आश्रम के सामने मोती मगरी, कमला सदन प्रताप कॉलोनी गणेश नगर, टेगोर नगर सेक्टर 4, सूर्यकिरण अपार्टमेंट के पास अम्बावगढ़, सिख कॉलोनी सेक्टर 11, आई ब्लॉक सेक्टर 14, हीरामन टावर सेक्टर 14 से संक्रमित पाये गए है ।

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6685 हो गई है। जबकि 6734 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 164 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 235 है।