×

कोरोना अपडेट 29-11-2020: आज 101 कोरोना पॉजिटिव मिले

7 कोरोना वारियर्स, 19 क्लोज़ कांटेक्ट, 75 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कुल पॉजिटिव की संख्या 9172   

उदयपुर 29 नवंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना ने लगातार कहर बरपा रहा है। आज फिर पॉजिटिव का आंकड़ा 100 के पार है। आज की रिपोर्ट में 101 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह में अब तक 2347 संक्रमित मिल चुके है। जबकि अक्टूबर माह तक 6825 मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की रविवार को 1268 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1167 नेगेटिव और 101 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 101 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 76 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 4 कोरोना वारियर्स, 15 क्लोज कांटेक्ट तथा 57  नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 25 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 4 क्लोज कांटेक्ट तथा 18 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 7 कोरोना वारियर्स, 19 क्लोज कांटेक्ट तथा 75 नए केस संक्रमित पाए गए है। 

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

बापू बाजार बड़गांव, एकलिंगपुरा चौराहा, प्रभात नगर सेक्टर 5, शिव पार्क कॉलोनी दुर्गा नर्सरी रोड, न्यू पीजी हॉस्टल GMCH, माइनिंग ऑफिस के पास सेक्टर 13, भींडर पुलिस थाना, बपरा मोहल्ला फतेहनगर, गजानंद अपार्टमेंट भींडर, मेला ग्राउंड ओगणा झाड़ोल, B ब्लॉक मीरा नगर, मोहिनी विला सेलिब्रेशन मॉल के पास भुवाणा, बड़गांव, अलाएंस कॉलोनी भुवाणा, मेवाड़ हॉस्पिटल के पास बेदला, बेदला रोड, इंजीनियरिंग हॉस्टल HZL देबारी, महाजन का चौक एंजेल स्कूल के पास बेदला, महादेव नगर तितरड़ी, ओगणा झाड़ोल, फतेहनगर मावली, रेलवे स्टेशन के पीछे फतेहनगर, बेदला बड़गांव, केसरिया जी ऋषभदेव, नाई गिर्वा, महिमा होटल के पीछे भुवाणा, सवीना सेक्टर 9, आदर्श नगर सेक्टर 4, नाकोड़ा नगर प्रतापनगर, पुरानी बस्ती अम्बामाता, मयंक कॉलोनी रोड 1 खाराकुंआ,  J-1 रोड भूपालपुरा, शांति नगर रूप सागर रोड, आदेश्वर कॉलोनी बोहरवाड़ी, श्री मार्ग अमल का कांटा, विराट नगर, I ब्लॉक गोवर्धन विलास, कोर्ट चौराहा, अरिहंत विहार कॉलोनी आकाशवाणी, एमबी हॉस्पिटल, महावीर नगर सेक्टर 4, ढेबर कॉलोनी प्रतापनगर, गली न. 2 कांजी का हाटा, काशीपुरी सेक्टर 5, आंबे विहार मधुबन, M-1 रोड भूपालपुरा, मुखर्जी चौक, खारोल कॉलोनी फतेहपुरा, प्रभात नगर सेक्टर 5, पार्श कॉलोनी बोहरा गणेशजी, नाइयो की तलाई गुलाब बाग़, एवं काम्प्लेक्स मनवा खेड़ा, कृष्णा काम्प्लेक्स रोड सेक्टर 4, संजय गाँधी नगर सवीना, पार्क के पास सेंट्रल एरिया, गणपति विहार पानेरियों की मादड़ी, बरोडा नर्सरी के पीछे सेक्टर 8, सिद्धि विनायक हॉस्पिटल सेक्टर 8, हीराबाग़ कॉलोनी यूनिवर्सिटी रोड, टैगोर नगर सेक्टर 4,  कृष्णा नगर प्रतापनगर, समर्पित काम्प्लेक्स, न्यू नवरतन काम्प्लेक्स, ढेबर कॉलोनी, भूपालपुरा, गायरियावास रोड टेकरी, मयूर काम्प्लेक्स सेक्टर 4, A  ब्लॉक सेक्टर 14, सेक्टर 11, F-2 ब्लॉक ओल्ड पुलिस लाइन, सागर दर्शन अपार्टमेन्र्ट के सामने देवाली, हिरणमगरी सेक्टर 4, वल्लभ अपार्टमेंट न्यू नवरतन काम्प्लेक्स, कम्युनिटी हॉल के पास शक्ति नगर, प्रतापनगर, गायत्री नगर सेक्टर 5, त्रिमूर्ति अपार्टमेंट 100फिट मेन रोड गोवर्धन विलास, शांता सदन भूपालपुरा, ओसवाल नगर, गोविन्द नगर सेक्टर 13, नवरतन लेन फतेहपुरा, सुखवाल हाउस अम्बामाता स्कीम से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 9172 हो गई है। जबकि 8189 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 645 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 890 है।