×

कोरोना Update 2-9-2020: आज 38 कोरोना पॉजिटिव मिले 

कुल पॉजिटिव की संख्या 2888
 
38 मरीज़ो में से 23 शहरी क्षेत्र से है जबकि 15 ग्रामीण क्षेत्र से है  

उदयपुर 1 सितंबर 2020। उदयपुर में कोरोना का कहर जारी है। आज दिन में 43 पॉजिटिव मिल चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार को जिले के 600 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 562 व्यक्ति नेगेटिव है और 38 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज बुधवार को अब तक जिले में मिली रिपोर्ट में 38 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 17 नए केस कोरोना पॉजिटिव एवं 14 क्लोज़ कांटेक्ट, 7 कोरोना वारियर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में 17 नए केस सामने आये है जिनमे से 12 शहरी क्षेत्रो से पॉजिटिव पाए गए है जबकि 5 कोरोना पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्रो से कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 
 

वहीँ आज के दिन के 18 क्लोज कांटेक्ट केस में से 6 केस शहरी क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव  पाए गए है जबकि 8 केस ग्रामीण क्षेत्र से कोरोना पॉजिटि पाए गए है। 

इसी तरह आज के दिन में 7 कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए गए है जिनमे से 5 कोरोना वारियर्स शहरी क्षेत्र से पाए गए है।  वहीँ 2 कोरोना वारियर्स ग्रामीण क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव पाये गए है।  

इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 2888 हो गई है। जबकि मृतकों की संख्या अनुमानतः 30 से ऊपर हो गई। इनमे से 2141 मरीज़ ठीक हो चुके है। 2108 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है।