×

कोरोना अपडेट 29-3-2021: कोरोना का कहर जारी, आज 71 पॉजिटिव मिले

5 कोरोना वारियर्स,  21 क्लोज कांटेक्ट, 45 नए केस

 

कुल संक्रमितों की संख्या 13127

उदयपुर 28 मार्च 2021। होली और धुलंडी के अवसर पर एक तरफ जहाँ शहर रंगो में सराबोर है वहीँ कोरोना भी रंग दिखा रहा है। कोरोना का कहर बरपाना जारी है। आज जिले में कुल 71 पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ मार्च माह में आंकड़ा हज़ार के पार होते हुए 1134 के पार हो गया है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत बढ़कर 6.87% हो गया जबकि कल 4.64% और परसो 3.97% था।   

फ़रवरी माह की 28 तारीख तक 11993 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की सोमवार 29 मार्च को 1034 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 963 नेगेटिव और 71 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 71 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 40 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 5 कोरोना वारियर्स, 11 क्लोज कांटेक्ट तथा 24 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 31 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 10 क्लोज कांटेक्ट तथा 21 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 5 कोरोना वारियर्स, 21 क्लोज कांटेक्ट, 45 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

माँ संतोषी नगर तितरड़ी, नाकोड़ा नगर सेक्टर 3, आनंद विहार गली न. 1 टेकरी मादड़ी लिंक रोड, सीपीएस स्कूल के सामने न्यू भूपालपुरा, सेंट टेरेसा हॉस्पिटल के सामने बोहरा गणेश जी, खाखड़ झाडोल, जैन मंदिर के सामने झाड़ोल, डागलियो की मगरी भुवाणा, खारोल कॉलोनी फतेहपुरा, बेदला माता रोड बड़गांव, बड़गांव उदयपुर, आदर्श कॉलोनी तितरड़ी, श्रीनाथ कॉलोनी पीकॉक हिल्स तितरड़ी, डांगियों का गुडा लखावली बड़गांव, शिव नगर रामपुरा बड़गांव, चुंगी नाका गोवर्धन विलास, साकरोदा देबारी गिर्वा, गांव भांडा खेरवाड़ा, सूर्या नगर तितरड़ी, टेक्नोक्रेट सोसाइटी बेदला रोड, अनमोल अलायंस सेलिब्रेशन माल के पीछे भुवाणा, कोल्यारी झाड़ोल, प्रेम नगर चंद्रवाड़ी न्यू केशव नगर, रॉयल रिट्रीट रिसोर्ट बड़ी रोड, योकाला गली बड़ी होली, भुवाणा उदयपुर, श्रीराम कॉलोनी प्रतापनगर, गढ़ मगरी शोभागपुरा, मंगलम के पास दुर्गा नर्सरी रोड, बसंत विहार न्यू भूपालपुरा, जय श्री कॉलोनी धूलकोट चौराहा, अमल का कांटा सूरजपोल, खांजीपीर माछला मगरा उदयपुर, एकलिंग कॉलोनी बीएसएनएल ऑफिस के पास सेक्टर 3, सिंघटवाडियो की सेहरी, बड़ा बाजार उदयपुर, ज्ञान मंदिर के पास सेक्टर 4, सत्यम शिवम् सुंदरम के पीछे टेकरी, बी शक्ति नगर उदयपुर, सेक्टर 14 उदयपुर, कमला सदन मेहता जी की बाड़ी, सालेरा कलां मावली, बड़ी पीपली वाली गली गणेश नगर यूनिवर्सिटी रोड, मोती मगरी स्कीम उदयपुर, फ्रेंड्स कॉलोनी न्यू भूपालपुरा, न्यू मंगलम शोभागपुरा, बोहरवाड़ी उदयपुर, ऑल इंडिया रेडियो कॉलोनी सेक्टर 5, भोईवाड़ा बड़ी होली, सिंगल स्टोरी आई ब्लॉक तारा संसथान के सामने सेक्टर 14, अर्पण अपार्टमेंट के पास सेक्टर 11, रघुरूप कल्पना नर्सिंग होम के पास सरदारपुरा, गायत्री नगर हीरानगरी सेक्टर 5, न्यू अहिंसापुरी फतेहपुरा, गली न. 3 संतोष नगर गायरियावास टेकरी उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  


इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 13127 हो गई है। जबकि 12347 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 473 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 652 है। जबकि कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 128 हो गया है।