×

कोरोना अपडेट 3-11-2020: आज 55 पॉजिटिव मिले

3 कोरोना वौरियर्स, 12 क्लोज़ कांटेक्ट, 40 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कुल पॉजिटिव की संख्या 6958   
 

उदयपुर 2 नवंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का कहर लगातार जारी है । आज की रिपोर्ट में 55 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह के तीन दिन में 133 मरीज़ मिले है। जबकि अक्टूबर माह 2389 पॉजिटिव मिल चुके थे।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की मंगलवार को 643 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 588 नेगेटिव और 55  कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 55  कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 31 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 9 क्लोज कांटेक्ट तथा 21 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 24 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स,  3 क्लोज कांटेक्ट तथा 19 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 3 कोरोना वौरियर्स, 12 क्लोज कांटेक्ट तथा 40 नए केस संक्रमित पाए गए है ।

इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव

पुलिस लाइन टेकरी, नार्थ एवेन्यू कॉलोनी भुवाणा, पीएचसी झल्लारा सलूम्बर, चौबीसा का मोहल्ला सलूम्बर, रामेश्वरंम अपार्टमेंट मनवा खेड़ा, निचली सिगरी झाड़ोल फलासिया, डबोक चौराहा, सलूम्बर, जावर माइंस सराड़ा, समता विहार तितरड़ी, नागदा बाजार सलूम्बर, गाँधी चौक सराड़ा, वृगरा मावली, महापुरम कॉलोनी साइफन चौराहा, सापेटिया बड़गांव, अम्बामाता घाटी तितरड़ी, हनुमान नगर मनवा खेड़ा, पुलिस थाना के पीछे ऋषभदेव, आदर्श कॉलोनी तितरड़ी, नवरत्न काम्प्लेक्स भुवाणा, रूप नगर सेक्टर 3, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गोवर्धन विलास, भोपा मगरी सेक्टर 3, पंगत चांदपोल, आरके पुरम C ब्लॉक सेक्टर 9, जेके हॉस्पिटल के पास भूपालपुरा, आशीर्वाद नगर बी ब्लॉक यूनिवर्सिटी रोड, पहाड़ी हनुमान मंदिर गोवर्धन विलास, डिफेन्स कॉलोनी न्यू भोपाल नगर, महिला थाना के पीछे चित्रकूट नगर, बधु जी का दरवाज़ा जगदीश चौक, उदय विहार मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया, धाऊजी जी की बाड़ी प्रतापनगर, फरु काम्प्लेक्स सज्जन नगर, जयश्री कॉलोनी बोहरा गणेश जी, केनरा बैंक उदयपुर, आनंद विहार टेकरी, जगन्नाथ मंदिर के पास सेक्टर 7, माया मिष्ठान्न भंडार के पास अशोक नगर, गढ़ मगरी शोभागपुरा लेन न. 2 सरदारपुरा, माछला मगरा स्कीम सेक्टर 11, राम सिंह जी की बाड़ी सेक्टर 11, लेक गार्डन गोवर्धन विलास सेक्टर 14 से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6958 हो गई है। जबकि 6516 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 285 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। कि एक्टिव केस 369 है।