×

कोरोना अपडेट 30-10-2020: आज 48 पॉजिटिव मिले

4 कोरोना वौरियर्स, 26 क्लोज़ कांटेक्ट,  18 नए केस कोरोना  पॉजिटिव पाए गए

 
कुल पॉजिटिव की संख्या 6734

उदयपुर 30 अक्टूबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का प्रहार कम पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है । आज की रिपोर्ट में 48 पॉजिटिव पाए गए है। अक्टूबर माह में अब तक 2346 पॉजिटिव मिल गए है।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शुक्रवार को 673 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 625 नेगेटिव और 48 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 46 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 25 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से  2 कोरोना वौरियर्स, 13 क्लोज कांटेक्ट, 10 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से  23, कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वौरियर्स, 13 क्लोज कांटेक्ट तथा 8 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 4 कोरोना वौरियर्स,  26 क्लोज कांटेक्ट तथा  18  नए केस तथा 1 प्रवासी संक्रमित पाए गए है ।

इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव

निचला खेरवाड़ा, आरएनटी मेडिकल कॉलेज, पुलिस लाइन टेकरी, सर कीका भाई धर्मशाला ऋषभदेव, जैन मंदिर के पास खेरवाड़ा, सदर बाज़ार खेरवाड़ा, कृष्णा कॉलोनी खेरवाड़ा, दिलीप निवास बड़ी रोड, पंचरत्न कॉम्प्लेक्स बेदला, लकड़वास (गिर्वा), आदर्श कॉलोनी तितरडी, अम्बामाता की घाटी तितरडी, श्रीनाथ नगर तितरडी, रॉयल हाउस नवरत्न कॉम्प्लेक्स, संतोष नगर गारियावास, मोर्डन कॉम्प्लेक्स, आदर्श कॉलोनी यूनिवर्सिटी रोड, अग्रसेन नगर उदियापोल, वकील कॉलोनी सेक्टर 11, शिवम अपार्टमेंट स्वरूप सागर, भिंडर की हवेली चाँदपोल, नाकोड़ा नगर प्रताप नगर, न्यू माली कॉलोनी टेकरी, अंबेडकर कॉलोनी सेक्टर 14, समता नगर सेक्टर 3, मोनिका कॉम्प्लेक्स अम्बामाता, यादव कॉलोनी अम्बामाता, कोबा मगरी गोकुल विलेज से संक्रमित पाये गए है ।

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6782 हो गई है। जबकि 6438 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 203 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 273 है।