×

कोरोना अपडेट 30-11-2020: आज 65 कोरोना पॉजिटिव मिले

5 कोरोना वारियर्स, 21 क्लोज़ कांटेक्ट, 39 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 
कुल पॉजिटिव की संख्या 9237   
 

उदयपुर 30 नवंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना ने लगातार कहर बरपा रहा है। आज की रिपोर्ट में 65 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह में अब तक 2412  संक्रमित मिल चुके है। जबकि अक्टूबर माह तक 6825 मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की सोमवार को 732 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 667 नेगेटिव और 65 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 65 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 47 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 15 क्लोज कांटेक्ट तथा 29 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 18 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 6 क्लोज कांटेक्ट तथा 10 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 5 कोरोना वारियर्स, 21 क्लोज कांटेक्ट तथा 39 नए केस संक्रमित पाए गए है। 

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

डोरे नगर सेक्टर 3, ढीकली रोड ओल्ड आरटीओ प्रतापनगर, महावीर कॉलोनी साइफन चौराहाम महा संतोषी नगर तितरड़ी, गांव गूगरा डबोक एयरपोर्ट के पास, वल्लभनगर, समता नगर बेदला, कृष्णानगण अपार्टमेंट न्यू विद्या नगर सेक्टर 4, मनवा खेड़ा रोड सेक्टर 5, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के पीछे अम्बामाता स्कीम, टेक्नोक्रेट सोसायटी बेदला रोड, मीरा नगर, रामपुरा कॉलोनी, प्रताप गेस्ट हाउस के सामने 80फिट रोड सज्जननगर, हरिदास जी की मगरी, शांति निकेतन कॉलोनी बेदला बड़गांव, भांडा खेरवाड़ा, श्रीनाथ गार्डन रेज़ीडेंसी खेरवाड़ा, तहसील रोड खेरवाड़ा, पोस्ट ऑफिस के सामने खेरवाड़ा, तीरगर बस्ती गबव थाना खेरवाड़ा, वृन्दावन धाम न्यू भूपालपुरा, ज्योति स्कूल के पीछे समता नगर बेदला, आईस फैक्ट्री के पास रविंद्र नगर प्रतापनगर, चाणक्यपुरी सेक्टर 4, आर्ची अरिहंत अपार्टमेंट शोभागपुरा, दैत्य मगरी खेमपुरा, शिशु भारती स्कूल के पीछे गायत्री नगर सेक्टर 5, PMCH स्टाफ क्वार्टर बेदला, कुबेर मेडिकल स्टोर के सामने भुवाणा, फ्यूज़न काम्प्लेक्स के पास शक्ति नगर, श्रीनाथ काम्प्लेक्स देबारी, खारोल कॉलोनी फतेहपुरा, दुर्गा कॉलोनी नीमच खेड़ा देवाली, बापू नगर बड़गांव, भाग्यश्री अपार्टमेंट डोरे नगर सेवाश्रम, मंसूरी कॉलोनी मुल्ला तलाई, अरावली हाइट्स आरके सर्कल पुला, विवेकानंद ब्रिज शोभागपुरा, जेके हॉस्पिटल के सामने भूपालपुरा, वाटली का गुडा साकरोदा, तेजकुंज अम्बावगढ़, गायत्री नगर सेक्टर 5, राजकीय आवास ओटीसी स्कीम अम्बामाता, RHB कॉलोनी गोवर्धन विलास, नीमच माता स्कीम देवाली, आशापुरा कॉलोनी राजस्थान विद्यापीठ यूनिवर्सिटी के सामने प्रतापनगर, छोटी ब्रह्मपुरी, शक्ति नगर, गोकुलपुरा बेकनी पुलिया यूनिवर्सिटी रोड, रेगर कॉलोनी सूरजपोल, धाऊ जी की बावड़ी नाकोड़ा नगर प्रतापनगर, B ब्लॉक प्रतापनगर, 100फिट मैन रोड सेक्टर 14 गोवर्धन विलास, अमबमाता थाना के पास से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 9237 हो गई है। जबकि 8334 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 577 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 808 है।