×

कोरोना अपडेट 30-12-2020: आज 39 कोरोना पॉजिटिव मिले

4 कोरोना वारियर्स, 14 क्लोज़ कांटेक्ट, 20 नए केस, 1 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 

कुल संक्रमितों की संख्या 11291  

उदयपुर 30 दिसंबर 2020। उदयपुर मे बढ़ती ठंड के बीच कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज की रिपोर्ट में 39 पॉजिटिव पाए गए है। दिसंबर माह में अब तक 2064 पॉजिटिव मिल चुके है।  नवंबर माह तक 9237 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बुधवार को 1014 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 975 नेगेटिव और 39 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 39 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 24 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 8 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी तथा 12 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 15 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 1 कोरोना वारियर, 6 क्लोज कांटेक्ट तथा 8 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 4 कोरोना वारियर्स, 14 क्लोज कांटेक्ट, 1 प्रवासी तथा 20 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

रेलवे ट्रेनिंग सेंटर सुखाड़िया सर्कल, पीजी गर्ल्स हॉस्टल आरएनटी मेडिकल कॉलेज, भास्कर कॉलोनी कालका माता रोड, खारोल कॉलोनी फतेहपुरा, तुलसी नगर मनोहरपुरा बड़गांव, पालीवालों का मोहल्ला उमरड़ा, अनानस्ट स्नेह अपार्टमेंट भुवाणा, प्रताप कॉलोनी बड़गांव, शाहीन कमल काम्प्लेक्स तितरड़ी, वर्डा बड़गांव, जैन मोहल्ला टोडा सलूम्बर, वार्ड न. 20 फतेहनगर, नेशनल प्रिन्स के पास चेतक मार्ग, राजकीय विद्यालय के पास कैलाशपुरी, कानपूर मादड़ी, शांति निकेतन कॉलोनी फतेहपुरा, इंद्रा नगर सुंदरवास, पुलिस चौकी के पास दिल्ली गेट, आदर्श नगर गायरियावास, एकलिंग नाथ कॉलोनी अणुव्रत नगर सेक्टर 4, लेक सिटी रेज़ीडेंसी शोभागपुरा, खेरादीवाड़ा, सज्जन हेयर आर्ट्स के पास सहेलियों की बाड़ी, न्यू विद्या नगर सेक्टर 4, पोलो ग्राउंड सहेलियों की बाड़ी, बोहेड़ा हाउस कालाजी गोराजी, भोपा मगरी सेक्टर 3, संगम नगर शोभागपुरा, हनुमान चौक गणेश नगर पहाड़ा, ठोकर चौराहा, E ब्लॉक आदर्श नगर अम्बामाता रोड, धोला घाट खेड़ा सलूम्बर, अरावली हाइट्स शोभागपुरा से संक्रमित पाए गए। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11291 हो गई है। जबकि 10762 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 228 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 418 है। वहीँ 111 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।