कोरोना अपडेट 31-10-2020: आज 43 पॉजिटिव मिले
5 कोरोना वौरियर्स, 16 क्लोज़ कांटेक्ट, 22 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए
उदयपुर 31 अक्टूबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का प्रहार कम पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है । आज की रिपोर्ट में 43 पॉजिटिव पाए गए है। अक्टूबर माह में अब तक 2389 पॉजिटिव मिल गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शनिवार को 612 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 569 नेगेटिव और 43 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 43 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 21 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 5 कोरोना वौरियर्स, 5 क्लोज कांटेक्ट तथा 11 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 22 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 11 क्लोज कांटेक्ट तथा 11 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 5 कोरोना वौरियर्स, 16 क्लोज कांटेक्ट तथा 22 नए केस संक्रमित पाए गए है ।
इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव
लाल विहार न्यू आरटीओ ऑफिस के पास, माली कॉलोनी टेकरी, ओल्ड पीजी हॉस्टल जीएमसीएच, विनायक नगर हिरण मगरी सेक्टर 4, पुलिस थाना प्रतापनगर, आदर्श कॉलोनी तितरड़ी, पुला भुवाणा, आज़ाद मोहल्ला सलूम्बर, जावर माइंस सराड़ा, सेमारी सराड़ा, खांडी ओबरी खेरवाड़ा, प्रेम नगर सवीना, स्वस्तिक कॉलोनी खेरवाड़ा, स्वामी भुवाणा, धरणेन्द्र अपार्टमेंट भुवाणा, आशीर्वाद पैलेस बेदला, मिशन होटल के पास खेरवाड़ा, सदर बाजार खेरवाड़ा, तहसील रोड खेरवाड़ा, हरिओम नगर खेरवाड़ा, आज़ाद चौक खेरवाड़ा, करुणा गांव खेरवाड़ा, सीमेंट गली ऋषभदेव, सूर्या नगर तितरड़ी, माली कॉलोनी, कुलश्री भवन बोहरा गणेश जी, हितावाला की बाड़ी फतहपुरा, न्यू अशोक विहार खाराकुंआ, ओटीसी स्कीम मुल्ला तलाई, मीरा मार्ग सरदारपुरा, कृष्णा कॉलोनी सवीना, संतोष नगर गायरियावास, जीवंता हॉस्पिटल सेक्टर 5, C ब्लॉक मीरा नगर, न्यू आदर्श नगर गायरियावास, पंचरत्न काम्प्लेक्स फतेहपुरा, आर्ची सॉलिटेयर सेक्टर 14, कैपिटल टावर के पास से संक्रमित पाये गए है ।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 6825 हो गई है। जबकि 6460 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 223 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 294 है।