×

कोरोना Update 31-8-2020: आज 40 कोरोना पॉजिटिव मिले 

कुल पॉजिटिव की संख्या 2807   

 
2141 ठीक हो चुके है, 2108 डिस्चार्ज हो चुके है  
 

उदयपुर 31 अगस्त 2020। उदयपुर में कोरोना का कहर जारी है। आज दिन में 40 पॉजिटिव मिल चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि सोमवार को जिले के 256 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 216 व्यक्ति नेगेटिव है और 40 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज सोमवार को अब तक जिले में मिली रिपोर्ट में 40 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 21 नए केस कोरोना पॉजिटिव एवं 4 क्लोज़ कांटेक्ट, 15 कोरोना वारियर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

21 नए केस सामने आये है जिनमे से 1 सलूम्बर से, 1 गायत्री नगर सेक्टर 5 हिरणमगरी से, 1 यूआईटी कॉलोनी मेवाड़ इंडस्ट्रियल एरिया से, 1 प्रताप कॉलोनी कालका माता रोड से, 1 सचिन काम्प्लेक्स सज्जन गढ़ से, 1 आवरी माता मंदिर के पास रेती स्टैंड से, 2 जडियो की ओल घंटाघर से, 1 खारोल कॉलोनी फतेहपुरा से, 1 दवे पीजी चांदपोल से, 1 लाभेश्वर मार्ग हाथीपोल से, 1 होटल उद्धम विलास उदियापोल से, 1 आज़ाद चौक बेदला से, 1 खटीकवाड़ा बेदला से, 2 शिव काम्प्लेक्स बेदला से, 1 तुलसी नगर भुवाणा से, 1 बोहरा गणेशजी से, 1 छोटी पीपली यूनिवर्सिटी रोड से, 1 हरिदास जी की मगरी से, 1 उत्तरी आयड़ से पॉजिटिव पाए गए है।  

4 क्लोज कांटेक्ट में से 1 महादेव विहार शोभागपुरा से, 1 राजेंद्र नगर गायरियावास से, 1 रिद्धि सिद्धि पार्क नवरतन काम्प्लेक्स से, 1 सुंदरवास से पॉजिटिव  पाए गए है। 

वहीँ आज के दिन में 15 कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए गए है जिनमे से सर्वाधिक 10 कांस्टेबल पुलिस लाइन टेकरी से, 1 सीआई मावली थाना से, 1 सीआईडी (सीबी) उदयपुर से, 1 डॉक्टर और 1 नर्सिंग स्टाफ महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल से, 1 आइए माइक्रो बायोलॉजी आरएनटी मेडिकल कॉलेज से पॉजिटिव पाए गए है। 

इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 2807 हो गई है। इनमे से 2141 मरीज़ ठीक हो चुके है। 2108 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 634 है।