×

कोरोना अपडेट 4-4-2021: पांचवे दिन भी कोरोना ने सैंकड़ा पार किया, आज 137 पॉजिटिव मिले

16 कोरोना वारियर्स, 63  क्लोज कांटेक्ट, 58 नए केस

 

कुल संक्रमितों की संख्या 13816 

उदयपुर 4 अप्रैल 2021। जिले में नाइट कर्फ्यू के बाद भी कोरोना का तांडव जारी है। कोरोना ने आंकड़े ने लगातार पांचवे दिन भी सैंकड़ा पार किया। आज जिले में कोरोना के कुल 137 पॉजिटिव पाए गए  इसी के साथ अप्रैल माह की तीन दिन में आंकड़ा 524 हो गया है। बता दे की आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 5.52% है जबकि कल 5.55 % और परसो 5.25% था।     

मार्च माह की 31 तारीख तक 13292 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की रविवार 4 अप्रैल को 2484 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 2347 नेगेटिव और 137 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 137 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 84 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 12 कोरोना वारियर्स, 35 क्लोज कांटेक्ट तथा 37 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 53 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 4 कोरोना वारियर्स, 28 क्लोज कांटेक्ट तथा 21 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 16 कोरोना वारियर्स, 63 क्लोज कांटेक्ट,तथा 58 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

नाकोड़ा पुरम बेड़वास, पैसिफिक हॉस्पिटल क्वार्टर भीलों का बेदला। मस्जिद के पास चावंड सराड़ा, समता नगर बेदला, पार्श्व नाथ कॉलोनी सवीना, मठ मार्ग सवीना, गायत्री नगर सेक्टर 5, बी ब्लॉक सवीना, न्यू विद्या नगर कृष्णा विहार सेक्टर 4, UIT कॉलोनी आकाशवाणी पानेरियों की मादड़ी, पोलो ग्राउंड, सेवाश्रम, मेवाड़ हॉस्पिटल के पास बेदला, पीपली की गली ब्रह्मपोल, लक्ष्मी नारायण नगर सवीना, सिद्दार्थ नगर जय श्रीनाथ काम्प्लेक्स के पास, बड़वाली सेमारी सराड़ा, झामेश्वर डेयरी के पास मीरा नगर शोभागपुरा, नोली सलूमबर, एमपी कॉलोनी सेक्टर 14, द्वारिका अपर्टमेंट मनवा खेड़ा, जावर माता मंदिर जावर माइंस, विद्या भवन स्ट्रीट चित्रकूट नगर भुवाणा, ओल्ड क्वार्टर अशोक नगर जावर माइंस, बडाला महावीर कॉलोनी खेरवाड़ा, बी ब्लॉक श्याम नगर भुवाणा, श्रीनाथ नगर ठक्कर डाटा कॉलोनी दाता चौराहा तितरड़ी, वडवालो का मोहल्ला भुवाणा,  जय श्री नगर कला मगरी तितरड़ी, बेकरिया कोटड़ा, मंगलम काम्प्लेक्स शोभागपुरा, प्रेम नगर जावर माइंस, सत्यम शिवम् अपर्टमेंट के पीछे बड़गांव, सृजन अपार्टमेंट 100 फिट रोड शोभागपुरा, मालियो के देवड़ा बेदला, देवड़ा की मगरी भुवाणा, धूनी माता देवाली, विनवास मावली, संस्कार अपार्टमेंट नवरतन शोभागपुरा, न्यू प्रटप कॉलोनी बड़गांव, प्रजापत पैलेस लिंक रोड बड़गांव, साई बाबा मंदिर के पास शुभम स्पार्टमेन्ट बेदला, सारी चौराहा बस स्टैंड झाड़ोल, ढीमड़ी झाड़ोल, लखावली बेदला बड़गांव, श्री विहार सवीना, शक्ति नगर, हर्ष नगर बोहरा कॉलोनी, नोली सुथारो का मोहल्ला सलूम्बर, धाबाई जी की बाड़ी अशोक नगर मैन रोड, जोलावास गोगुन्दा, बी ब्लॉक गणपति पार्क के सामने सवीना, HB कॉलोनी माछला मगरा, वीणा नगर सेक्टर 6, नवरतन काम्प्लेक्स, देवड़ा मोरवाल मॉक हॉल, ESIC हॉस्पिटल, जनकपुरी गायत्री मंदिर के सामने प्रतापनगर, सब सिटी सेंटर रेती स्टैंड, स्वामी नगर के पास 100 फिट रोड टेकरी, चेतक मार्ग, नाहर मगरा मावली, खेरादीवाडा सूरजपोल, ओल्ड आरटीओ ऑफिस के पीछे राजकीय चिकित्सालय के पास, चिंतामणि घाटी राव जी का हाटा, गुरु रामदास कॉलोनी कुम्हारो का भट्टा, बी ब्लॉक न्यू केशव नगर, आदिनाथ नगर फतेहपुरा, दर्शनपुरा कुम्हारो का भट्टा, पुरोहितो की मादड़ी, न्यू विद्या नगर सेक्टर 4, VIP कॉलोनी सेक्टर 9, नाकोड़ा नगर प्रताप नगर, अलख नयन हॉस्पिटल के पास बेड़वास, ओल्ड पीजी हॉस्टल जीएमसीएच, संजीवनी कॉलेज मनवा खेड़ा, विद्या विहार नार्थ सुंदरवास, जैन कॉलोनी न्यू भूपालपुरा, रिवर व्यू काम्प्लेक्स सुभाष नगर, हुनवास कैलाशपुरी बड़गांव, मर्यादा नगर शोभागपुरा, तरपाल गोगुन्दा, विजय श्री पथिक नगर सवीना, शारदा नगर बोहरा गणेश जी, नाकोड़ा नगर रतनपुरा धाऊ जी की बाड़ी, महावीर कॉलोनी मनवा खेड़ा, महावीर विद्या मंदिर स्कूल सेक्टर 5, बापू बाजार, कविता बस स्टैंड, न्यू पोलो ग्राउंड सहेली नगर, डबल स्टोरी सेक्टर 9 सवीना, मोती मगरी यूआईटी के पीछे, देवी नगर नवलोक नवरतन, गली न. 3 सुभाष नगर, लक्ष्मी मार्ग अमल का कांटा पुलिस चौकी के पास, जैन कॉलोनी न्यू भूपालपुरा, चावंड सराड़ा, सागर कॉलोनी कालका माता मंदिर के सामने यूनिवर्सिटी रोड, बालाजी नगर सेक्टर 14, शांति निकेतन कॉलोनी बेदला बड़गांव, नाग मार्ग चांदपोल, भींडर की हवेली चांदपोल, पुलिस चौकी के पास मुल्ला तलाई, हर्ष नगर राता खेत एकलिंग गार्डन के पास, वर्धमान नगर सुंदरवास, पुनवाली मोहल्ला रावला गोगुन्दा, रॉयल कोचिंग के पास कालका मन्दिर, श्री विहार सवीना उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 13816 हो गई है। जबकि 12613 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 784 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 1072 है। जबकि कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 131 हो गया है।