×

उदयपुर कोरोना अपडेट - 45 पॉजिटिव, अस्पताल में दो भर्ती

अगस्त के पहले छह दिन में ही 187 मरीज़ संक्रमित मिल चुके है, दिन के औसतन 32 मरीज़ 

 

उदयपुर 6 अगस्त 2022: जिले में COVID संक्रमण के आंकड़ों में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। कल भी संक्रमण दर दुगुनी हो गई थी। कल जहाँ सैंपलिंग के मुकबले संक्रमण दर 6 फीसदी थी , आज भी लगभग 5.7% हो गई है। यानि अब खतरे की घंटी बज चुकी है।अस्पताल में भी अब दो मरीज़ भर्ती है। 

अगस्त के छह दिनों में 187 मरीज़ पॉजिटिव मिल चुके है। जिसमे आज की रिपोर्ट में 45 पॉजिटिव मिले है। पिछले पांच माह में लगातार दुसरे दिन सबसे अधिक मरीज़ आज पाए गए। उदयपुर में 26 फरवरी को 31 मरीज़ पाए गए थे।

उल्लेखनीय है की जुलाई माह में अब तक कुल 318 मरीज़ मिल चुके है। जिनमे से 234 शहरी क्षेत्र से 84 ग्रामीण क्षेत्र से मिले है। जून माह में 118 कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिनमे से 100 मरीज़ शहरी क्षेत्र से तथा 18 मरीज़ ग्रामीण क्षेत्र से संक्रमित पाए गए है।। वहीँ गत मई माह में 38 मरीज मिल चुके थे। 1 जून के बाद पहली बार कल एक मरीज़ अस्पताल में भर्ती किया गया है, बाकि सब मरीज़ होम आइसोलेशन में है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामणिया ने बताया की आज 789 लोगो की सैंपलिंग रिपोर्ट पाई गई जिनमे से 744 नेगेटिव और 45 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे 35 मरीज़ शहरी क्षेत्र से पाए गए है तथा 10 मरीज़ ग्रामीण क्षेत्र से पाए गए। आज की रिपोर्ट में 33 नए मरीज़ है, 10 क्लोज़ कांटेक्ट हैं और 2 कोरोना वारियर्स हैं। एक्टिव केस की संख्या 176 है जबकि अस्पताल में 2 मरीज़ भर्ती है।