कोरोना अपडेट 4-9-2020 आज 38 पॉजिटिव मिले
कुल पॉजिटिव की संख्या 2956
उदयपुर 4 सितंबर 2020। सितंबर माह में भी कोरोना का सितम जारी है। आज दिन में कुल 38 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज शुक्रवार को 737 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 699 नेगेटिव है और 38 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 38 पॉजिटिव में से 5 कोरोना वारियर्स, 6 क्लोज़ कांटेक्ट तथा 27 नए केस मिले है। वही शहरी क्षेत्रो से 22 (4 कोरोना वारियर्स, 4 क्लोज़ कांटेक्ट तथा 14 नए केस) जबकि ग्रामीण क्षेत्र से (1 कोरोना वारियर्स, 2 क्लोज़ कांटेक्ट तथा 13 नए केस) पॉजिटिव पाए गए है।
इन क्षेत्रो से मिले कोरोना पॉजिटिव
1 LIC ऑफिस के पास रेती स्टैंड से, 1 टैगोर नगर हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 1 सज्जन पार्क कुण्डाल बलीचा से, 1 रोड न. 10 अशोक नगर से, 1 आदर्श नगर पुला से, 1 अमर नगर (जाग्रति स्कूल के पास) मुल्ला तलाई से, 1 सेक्टर 14 गोवर्धन विलास से, 1 (उदयपुर अरबन को ऑपरेटिव बैंक के सामने) से हाथीपोल से, 1 गणेश नगर पायड़ा से, 1 तितरड़ी से, 1 मालदास स्ट्रीट से, 1 बेदला से, 1 रज़ा कॉलोनी मुल्ला तलाई से, 1 हीराबाग यूनिवर्सिटी रोड से, 1 खेरोदा वल्लभनगर से, 1 न्यू शक्ति नगर से, 1 गणपति अपार्टमेंट न्यू भूपालपुरा से, 1 सेक्टर 6 हिरणमगरी से, 1 राम सिंह जी की बाड़ी सेक्टर 11 से, 1 आशीर्वाद नगर शोभागपुरा से, 1 पन्नाधाय अपार्टमेंट गुलाब बाग़ के पास से, 1 संतोष नगर गायरियावास से, 2 राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 14 गोवर्धन विलास से, 1 अशोक नगर जावर माइंस से, 1 शांति वाटिका से, 1 ज्ञान नगर हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 1 सूर्य नगर हिरणमगरी सेक्टर 3 से, 1 बोहरा गणेश जी से तथा 1 पुरोहितों की मादड़ी से पॉजिटिव पाए गए है।
वहीँ 5 कोरोना वारियर्स में से 1 डॉक्टर आदर्श नगर पुला से, 1 कांस्टेबल हिरणमगरी थाना से, 1 पुलिसकर्मी पुलिस लाइन से, 1 स्वराज नगर माछला मगरा से, 1 देवली बस स्टैंड मावली से कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
इस प्रकार जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2956 हो गई है। वहीँ कोरोना से लगभग 46 मौत हो चुकी है।