×

कोरोना अपडेट 5-1-2021: कल से तिगुने आज 39 पॉजिटिव मिले

6 कोरोना वारियर्स, 16 क्लोज़ कांटेक्ट, 17 नए केस

 
अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 11439 तक पहुंची

उदयपुर 5 जनवरी 2021। साल के लगातार चार दिन तीन तक 25 से कम मरीज़ आने के बाद आज पांचवे दिन कोरोना के 39 पॉजिटिव पाए गए है। पिछले चार दिनों में 72 रोगी (प्रतिदिन औसतन 18) मिले थे।  आज औसत के लगभग दुगुने से अधिक 39 मरीज़ मिले। आपको बता दे पिछले 111 दिन में सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत परसो 1.84% था जबकि कल 2.31% रहा था वहीँ आज 3.22 %  है।  

दिसंबर माह की 31 तारीख तक साल ख़त्म होते होते 11328 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की मंगलवार को 1213 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1174 नेगेटिव और 39 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 39 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 23 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 4 कोरोना वारियर्स, 9 क्लोज कांटेक्ट तथा 10 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 16 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 7 क्लोज कांटेक्ट तथा 7 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 6 कोरोना वारियर्स, 16 क्लोज कांटेक्ट तथा 17 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

E ब्लॉक स्टोन क्वार्टर्स पेट्रोल पंप के पास प्रतापनगर, गोवर्धन विलास, कान नगर हिरणमगरी, रूप नगर पूजा बेकरी के सामने सेक्टर 3, भोपत खेड़ा मावली, रख्याल खेमली मावली, कोर्ट चौराहा झाड़ोल फलासिया, कोड़ा तोडा सलूम्बर, हिंदुस्तान जिंक देबारी, मावली, गायत्री नगर सेक्टर 5, मठ मार्ग सवीना, मयूर काम्प्लेक्स सेक्टर 4, रोड न. 2 आनंद विहार टेकरी, बोहरा गणेशजी मंदिर के पीछे वृन्दावन नगर, रोशनलाल सीनियर सेकण्ड्री स्कूल धोली मगरी मोगराबाड़ी, गणेश नगर यूनिवर्सिटी रोड पहाड़ा, जयश्री नगर आम्बाफला तितरड़ी, भीमल मावली, बड़ी बड़गांव, एमबीसी ऑफिस खेरवाड़ा, कल्याणपुर ऋषभदेव, सुपर साइकिल स्टोर स्ट्रीट बापू बाजार ऋषभदेव, रामगिरि बड़गांव, पानेरियों की मादड़ी, पानी की टंकी के पास सेक्टर 4, चित्रकूट नगर, शक्ति नगर, हेलावाला शाही काम्प्लेक्स गवरी चौक के पास सेक्टर 13, बसंत विहार आकाशवाणी कॉलोनी के सामने सेक्टर 5, इनसाइड चांदपोल, आदिनाथ नगर फतेहपुरा, छोटी ब्रह्मपुरी आरएमवी रोड सूरजपोल थाना के पास से संक्रमित पाए गए। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11439 हो गई है। जबकि 10944 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 150 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 344 है। वहीँ 112 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।